स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता की यादगार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भव्य मेला संपन्न

जानाबाजार/अयोध्या:——
स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता की यादगार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भव्य मेला संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रणेता रहे बाबा लंगड दास की यादगार में विभिन्न कार्यक्रमो के साथ भव्य मेला देर रात्रि समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह ने पुरस्कृत किया।अपने संबोधन मे कहा कि शहीदों के विचारों को आत्मसात करते हुए युवा पीढ़ी को उनके पदचिन्हो पर चलना चाहिए।विचारों से लैस युवा ही राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निर्वाह कर सकता है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज की जाना बाजार खजुरीपुर ककरहिया स्थित समाधि स्थल पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह संचालन संयोजक शेर बहादुर शेर ने किया।समारोह को प्रवक्ता जेपी सिंह, राजन सिंह , जगराम पाल, निशिधि सिंह, शिवानी, रणभद्र सिंह, झिनकाई निषाद, शिवपाल सिंह शिवा , हरीराम,गंगाराम निषाद, पवन भारती आदि सहित कई लोगों ने संबोधित किया।स्वाधीनता दौड़ के साथ ही लोक गायक छोटेलाल प्रजापति ने लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।3 किलोमीटर लंबी स्वाधीनता दौड़ की शुरुआत बाबा फुल्लर दास की समाधि स्थल जानाबाजार से पूर्व सैनिक हवलदार भोलानाथ यादव, प्रदेश संयोजक अपना दल प्रमोद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दर्जनो धावको को रवाना किया। जो बाबा लंगड़ दास की समाधि स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।स्वाधीनता दौड़ में प्रथम स्थान पर नंशा बाजार के प्रदीप निषाद, दूसरे स्थान पर गोपालापुर निवासी नरेंद्र जाटव, तीसरे स्थान पर बैंती कला निवासी सचिन यादव, रहे।राम करन पाल, रत्नेश कुमार, उमेश कुमार, अंश यादव, रोशन निषाद, रॉकी, अतुल मौर्य, गोविंद निषाद, अंकित दौड़ मे शामिल रहे इन्हे भी सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान गायत्री सिंह,द्वितीय बिट्टू सिंह, तृतीय सलोनी सिंह, के साथ सान्त्वना पुरस्कार अनन्या सिंह, संस्कृत सिंह, आकृति सिंह, अनामिका सिंह को दिया गया‌। समारोह मेले में आए हुए अतिथियों का स्वागत रवि सिंह, अर्जुन सिंह, पवन सिंह, शुभम सिंह, शक्ति सिंह, सर्वेश, अंशु सिंह, जुलम सिंह सहित लोगों द्वारा किया गया।वही आयोजक मंडल के राम अजोर पाल, गया प्रसाद सिंह, रामपाल सिंह, रामकल्प यादव, राजाराम पाल, अविनाश सिंह ने अतिथियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मेले मे देर रात्रि तक भंडारा भी चलता रहा।स्वाधीनता दौड़ सहित मेले मे शान्ति सुरछा व्यवस्था के लिए भारी संख्या मे हैदरगंज थाने की पुलिस तैनात रही। जिसमे उपनिरीक्षक के अलावा के के यादव, कुलदीप , वीकेश भारती आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement