श्रीराम जी के मन्दिर निर्माण हेतु बलिया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

श्रीराम जी के मन्दिर निर्माण हेतु बलिया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

बलिया से:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट
बलिया उत्तरप्रदेश
मोबाइल नंबर,8355002336

बलिया अयोध्या में राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक श्रीराम जी के मन्दिर निर्माण हेतु श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण महाभियान समिति बलिया नगर के तत्वावधान में
जनजागरण हेतु एक भव्य शोभा यात्रा साधु, सन्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद व मातृ शक्तियों की अगुवायी में निकाली गयी,l
शोभायात्रा का शुभारंभ महर्षि भृगु जी के मंदिर से हुआ। इस शोभा यात्रा में चल रहे घोड़ों सहित रथ पर प्रभु श्रीराम की झांकी अत्यंत मनमोहक व लोगों को आकर्षित कर रहा था। भारत माता व श्रीराम के जयघोष के साथ पूरा क्षेत्र राममय हो गया। मंत्रोचार के साथ प्रारम्भ हुए इस शोभा यात्रा में नगर के युवा, बुजुर्ग, चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी, मातृ-शक्तियों आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
यह शोभायात्रा अपरान्ह 01 बजे से महर्षि भृगु मन्दिर से प्रारम्भ होकर नया चौक, रामलीला मैदान, एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी जहां भगवान राम की आरती व हनुमान चालीसा हुआ।उसके बाद शोभायात्रा, चौक, स्टेशन रोड, चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए टी.डी. कालेज चैराहा पर एक जनसभा के रूप में समाप्त हुई जहां श्रीराम बालक दास जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी लोग भगवान राम के भक्त श्री हनुमान जी के रूप में यहां उपस्थित हैं। सनातन धर्म में ही कई संस्कार है और जिस धर्म में जितने अधिक संस्कार होते हैं वो धर्म उतना ही उन्नत होता है।भगवान श्रीराम हेतु बन रहे मन्दिर के लिए निकाली गई शोभायात्रा पूरे मर्यादा के अनुरूप ही निकला। हम सभी को भगवान राम के मंदिर के लिए अंशदान करना ही चाहिए।
इस अवसर पर प्रान्त कार्यवाह श्री सुरेश जी ने कहा कि रामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण प्रत्येक हिंदुस्तानी के लिए गौरव की बात है जो हमारे अस्मिता व स्वाभिमान से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्षो व लाखों बलिदान के बाद इस भव्य मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ है। शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्रत्येक हिन्दू अपना अंशदान करे ताकि रामभक्तों के बलिदान को साकार किया जा सके।
अंत में जिला कार्यवाह जी ने शोभायात्रा में सम्मिलित सभी रामभक्तों व प्रशासन, पुलिस प्रशासन, घोड़े वालों सबका धन्यवाद करते हुए इस अभियान में सबको बढ़चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।
इसी क्रम में स.शिशु मन्दिर नागाजी मठ, भृगु आश्रम पर पर श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले रामभक्तों यथा श्री रंगनाथ मिश्र, विजय कुमार मिश्र, मणिराम मिश्र, राज नारायण तिवारी, योगेंद्र नाथ ओझा, संजय शुक्ल, भृग जी , रामबदन सिंह व आनन्द वर्मा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री सुरेश जी,सह प्रान्त कार्यवाह श्री विनय जी, जिला प्रचारक श्री सत्येंद्र जी ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला संघचालक श्री भृगु जी, सह जिला संघचालक डॉ. विनोद जी, प्रान्त कार्यवाह श्री सुरेश जी, सह प्रान्त कार्यवाह श्री विनय जी, जिला प्रचारक श्री सत्येंद्र जी,सह विभाग कार्यवाह संजय शुक्ल, मणिराम मिश्र जी हरनाम जी, अरुण मणि, मंगल चौबे, राम कुमार तिवारी, डॉ चंद्रशेखर पांडेय, भारती सिंह, उमा जी, मारुति नन्दन , उपरोक्त समाचार में सह नगर संघचालक श्री परमेश्वरन जी, अनिल सिंह जी, राघवेंद्र जी, सुरेंद्र सिंह विधायक आदि लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिब्ली नेशनल कालेज के कैफी गर्ल्स हॉस्टल कर्मचारियों के बीच किया गया कंबल वितरण

Wed Jan 13 , 2021
शिब्ली नेशनल कालेज के कैफी गर्ल्स हॉस्टल कर्मचारियों के बीच किया गया कंबल वितरण आजमगढ़|शिब्ली नेशनल कॉलेज के कैफी गर्ल्स हॉस्टल के कर्मचारियों के बीच कंबल वितरित करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद ग्रामीण बैंक के मैनेजर बदरे आलम समाजसेवी लियाकत खान।कपकपाती ठंड के मौसम में स्थानीय शिबली नेशनल […]

You May Like

Breaking News

advertisement