कांवर भरने डेढ़ सौ लोगों का जत्था हुआ रवाना

हसेरन

कांवर भरने डेढ़ सौ लोगों का जत्था हुआ रवाना
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/कु देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
विकास खंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम पट्टी में कांवर भरने के लिए करीब डेढ़ सौ से ऊपर लोगों का जत्था रवाना हुआ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगाजल से रुद्राभिषेक के लिए कांवरिया काबर को लेकर चल दिए गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक साथ सिंघीरामपुर के लिए रवाना हुए समाजसेवी डॉक्टर बृजेश राजपूत ने सभी काबर भरने जा रहे कांवरियों को तिलक लगाकर माला पहनाकर रवाना किया वहीं से भक्तों में भगवान शिव के बम भोले के नारे लगाए गए आज महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी कांवरिया अपने भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगा की धारा को चढ़ाएंगे वही सिंघीरामपुर मैं गंगा मैया की अमृत रूपी धारा गंगाजल को कहां पर में रखकर शिव भक्त गण लाएंगे और भगवान भोलेनाथ को अर्पण करेंगे सभी शिव भक्तों का सम्मान कर रवाना किया गया शिव भक्तों में अरविंद विकास एवं देवेंद्र पाल अनिल जगत राम मानूं रामविलास आदि लोग कांवर भरने के लिए रवाना वे अमर सिंह लालाराम लज्जाराम निलेश कुमार प्रमोद कुमार कृष्ण मुरारी अशोक सुधीर अरोड़ा रामसेवक गोरेलाल पिंटू अभिषेक केशवराम देवेंद्र ओमकार सहित आदि लोगों कहां पर भरने के लिए चल दिए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नालियों में गंदगी करकट का लगा अंबार

Wed Mar 10 , 2021
हसेरन नालियों में गंदगी करकट का लगा अंबारजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/कु देवेंद्र सिंह की रिपोर्टहसेरन कस्बे के सदर बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है lनाली से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है l नालियों में गंदगी का आलम कायम है lसाफ सफाई की कोई […]

You May Like

advertisement