रुड़की: कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पहुंचा रुड़की,


संवाद्दाता- अरशद हुसैन

एंकर- रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया।,

पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी भी करेंगे।,

वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहे।कलियर स्थित साबिर पाक के 755वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था रुड़की पहुंच गया। रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कलियर रवाना किया गया।,

इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था जिनमें दूतावास ने 110 यात्रियों को पिरान कलियर उर्स का वीजा दिया है जिनमे 105 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शामिल हैं। पाकिस्तानी यात्री आज सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे। पाक जायरीनों को पुलिस और खुफिया विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की से कलियर ले जाया जायेगा। यह जायरीन उर्स में होने वाली प्रमुख रस्मों में शामिल होंगे और चादरपोशी करेंगे। इसके बाद दो अक्टूबर को पाकिस्तानी जायरीनों की वापसी होगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिसबल मौजूद रहा और कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर के लिए रवाना किया गया।

बाईट- अरुणा भारती (एसपी जीआरपी रेलवे)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काशीपुर: श्री गणेश जी के विसर्जन की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई,

Tue Sep 26 , 2023
वी वी न्यूज गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आकाशीपुर भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन की शोभा यात्रा मौहल्ला न्यू आवास विकास से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर के लिए धूमधाम से निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में गणेश जी के भक्तों […]

You May Like

Breaking News

advertisement