उतराखंड में भीषण हादसा,दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक, 11 लोग सवार थे, दो की मौत,

उत्‍तरकाशी: उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में 11 लोग सवार थे और रुड़की से उत्‍तरकाशी जा रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक विकासनगर बड़कोट राजमार्ग पर सोमवार तड़के एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रक अनियंत्रित हो कर डामटा के निकट रिखाऊ गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

11 व्यक्तियों के सवार होने की सूचना

ट्रक में 11 व्यक्तियों के सवार होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार घायलों का रेस्क्यू कर लिया है। जिन्हें सीएचसी नौगांव ले जाया गया है।

दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत

जबकि पांच घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

घायलों में मोनू पुत्र राकेश निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जावेद पुत्र ज़ाहिद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, कपिल पुत्र रविशंकर निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, रज्जा पुत्र याकुब निवासी लखनोती थाना गंगो जिला सहारनपुर, ओयिन पुत्र साधूराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जगतार पुत्र सलामत अली निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, मुस्तफ़ा हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन निवासी लखनोती थाना गंगो सहारनपुर, राम कुमार पुत्र मालेराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की और जावेद पुत्र अमजाद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार शामिल हैं।

मृतक:
– संदीप पुत्र धर्मा निवासी डंडेरी, थाना रुड़की
– दूसरे की शिनाख्त नहीं हुई

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी:पूर्व सूचना आयुक्त, उ०प्र० हाफ़िज़ उस्मान से शिष्टाचार भेंट कर आशीष विश्वकर्मा ने दी होली की मुबारकबाद

Mon Mar 21 , 2022
पूर्व सूचना आयुक्त, उ०प्र० हाफ़िज़ उस्मान से शिष्टाचार भेंट कर आशीष विश्वकर्मा ने दी होली की मुबारकबाद। बाराबंकी।पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, हाफ़िज़ उस्मान से लखनऊ स्थित आवास पर युवा नेता आशीष विश्वकर्मा ने साथियों संग मुलाक़ात की और होली व शब-ए-बारात की मुबारकबाद दी। […]

You May Like

advertisement