धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा उमड़ी भक्तों की भीड़

हसेरन
धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा उमड़ी भक्तों की भीड़
वीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
विकासखंड हसेरन के गांव हुसैन नगर में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत एवं राम कथा का शुभारंभ किया गया आज डीजे एवं बैंड बाजों के साथ सभी ग्राम वासियों ने मिलकर धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं बालिकाओं ने सर पर कलश रखकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें हसेरन नहर से कलश भर कर बाबा धारा जीत के स्थान पर ले जाई गई गांव हुसैन नगर में हर वर्ष बाबा धारा जीत के स्थान पर सभी ग्राम वासियों के सहयोग से एक विशाल भागवत कथा कार्यक्रम किया जाता है जिसमें अंतिम दिन एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है बाबा धारा जीत गांव के पूर्वज थे बुजुर्ग लोग बताते हैं कि लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व बाबा धारा जीत जीवित समाधि ले गए थे बाबा के प्रति पूरे गांव के लोगों की अपार श्रद्धा है गांव के लोग अपने यहां भी किसी शादी विवाह या भागवत का आयोजन करते हैं तो बाबा धारा जीत को सर्वप्रथम निमंत्रण पत्र देते हैं कोई भूल हो जाने पर बाबाजी कुछ ना कुछ विघ्न पैदा कर देते हैं ऐसा लोगों का मानना है बाबा के वार्षिक आयोजन में युवा पीढ़ी बढ़-चढ़कर कार्य करती है इस वार्षिक आयोजन को युवा पीढ़ी की कठिन मेहनत से सफल बनाया जाता है आज कलश यात्रा के मौके पर आशीष सिंह विपुल चौहान सौरभ सिंह शिवा सिंह रिंकू संगम राघव बिरजू आलोक शिवम अंकुश सोनू पवन सुमित हरि ओम शिवरतन गुलशन संगीत महादेव धीरू जय मिलन सिंह परीक्षित जसकरण सिंह चौहान दिनेश भदोरिया पत्रकार एवं गांव के सैकड़ों पुरुष महिलाएं एवं नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाएं मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आवास को लेकर दर-दर भटक रहा परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर

Thu Feb 25 , 2021
हसेरन आवास को लेकर दर-दर भटक रहा परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूरजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट हसेरन विकासखंड के सरगोली ग्राम में आवास के नाम पर ठगी का कार्य जा रही है आवास को लेकर गरीब परिवार कई बार मांग कर […]

You May Like

advertisement