बिहार:खाद से परेशान किसानों के लिए थोड़ी सी राहत

फारबिसगंज (अररिया)

फारबिसगंज में मंगलवार को किसानों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर रही। फारबिसगंज के हॉस्पिटल रॉड स्तिथ खाद एक दुकान में 200 बोरी डीएपी खाद आया जहाँ खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों ने लाइन में लगे रहे। खाद दुकानदार ने बताया कि हमे 200 बोरी खाद मिली है। एवं एक सौ बोरी खाद और आरहा है। जो सरकारी रेट पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।गौरतलब होकि पिछले लगभग बीस दिनों से किसान खाद को लेकर परेशान थे। एवं जगह जगह खाद को लेकर किसानों के द्वारा टायर जलाकर सड़क जामकर प्रदर्शन भी किया गया था। वही खाद मिलने से किसानों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस जरूर ली है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कटिहार-जोगबनी रेलखंड में बथनाहा रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर सीमेंट की बोरी उतारने के क्रम में सीमेंट से लदा बोगी पलट गया

Thu Dec 16 , 2021
कटिहार-जोगबनी रेलखंड में बथनाहा रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर सीमेंट की बोरी उतारने के क्रम में सीमेंट से लदा बोगी पलट गया। फारबिसगंज :- जोगबनी – कटिहार रेलखंड के बथनाहा स्टेशन पर बुधवार के अहले सुबह करीब साढ़े सात बजे बोगी से सीमेंट उतारने के क्रम में एक बोगी […]

You May Like

Breaking News

advertisement