आज़मगढ़: हाइडिल के गोदाम में लगी भीषण आग, 6 घंट के मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आजमगढ़ जिले के सिधारी स्थित हाइडिल के गोदाम में लगी भीषण आग, 6 घंट के मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, सामान जलकर हुआ राख। बतादे कि मंगलवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे के करीब सिधारी स्थित विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय हाइडिल में स्थित गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि आस पास के लोग देखकर सहम गये। सूचना पर भागकर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियो ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानो ने लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निशमन प्रभारी बनारसी दास ने बताया कि फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियां आग को बूझाने में लगी रही है इसके बाद भी पानी कम पड़ जाने पर तालाब में मोटर पम्प लगाकर पानी लिया गया, लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। नुकसान के सवाल पर कहा कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करोड़ो का सामान जलकर नष्ट हो गया होता। फिलहाल विद्युत विभाग के अधिकारी आग लगने के कारण की जांच में लगे है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: गांव के आवागमन को किया बाधित, एस डीएम को दिया शिकायती पत्र

Wed Oct 4 , 2023
गांव के आवागमन को किया बाधित, एस डीएम को दिया शिकायती पत्र रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम चमर्सेना निवासियों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के निबासी दलजीत सिंह […]

You May Like

advertisement