अजमेर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग देहात जिला की मिटिंग का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली

मिटिंग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष  हाजी मोहमद महमूद खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मिटिंग में पदाधिकारी जिला अजमेर के मुख्य  में हुई जिसमे कोरीना वॉरियर्स के सभी गांवों व शहर से पदाधिकारियों ने भाग लिया जिले के सभी क्षेत्रों से रामसर विजयनगर जूनिया ढेर गाँव नसीराबाड मिसानगढ़ गुढाब्यावर मजूदा बदिनवाडा विनाय, बरल गेगल कालेसरा, अडा सराधना, फकीरा, खेड़ा जोड़ा खान राजोसी, लोगियों, बड़े‌ पीर रोड,  मैन के डांडिया लूलवा, इन्द्री महेन्ददातान इत्यादि गांवों के लोगों ने भाग लिया समारोह में कोविड 19 का पूरा ध्यान रखते हुने व समारोह को अध्यक्षता करते हुये देहात अध्यक्ष महमूद खाँन ने कोरोना काल में असहाय व गरीबों की मदद करने वालों की हौसला अफजाई की व जन्नत वेल फेयर ट्रस्ट की तरफ से धन्यवाद दिया साथ ही अध्यक्ष द्वारा जननिर्वासित नवनियुक्त महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष किशनगढ़ की हमीदा बानो का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया –
और मुख्य मंत्री अशोक गहलोत साह, वा गोविन्द सिंह डायसर) का आभार व्यक्त किया व कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, कोरोना वारियर्स का माना पहना कर स्वागत किया। समारोह की जिले के सड अधिकारी अकितपचार ने संबोधित किया व कोरोना नारियर्स की मुक्तको है। परीक्षा की और सभी को सन्यवाद दिया। समारोह में डेट कोहग्रेस अल्पस विभाग के जिला प्रवक्ता सूर भाई देशवाली का सड अधिकारी व अध्यक्ष जी द्वारा माला साफा पहनाकर सम्मान किया व तमाम गौवोस आये हमे लोगो बाभी सम्मान किया। अंत में आभार व धन्यवाद हमीडा बानो ने व्यक्त किया। संचालन इरमाई डेशवाली (रामबर) ने किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ आज से मनरेगा के माध्यम से गांव-गांव में चलाया जाएगा पौधरोपण अभियान

Sun Jul 18 , 2021
जांजगीर-चांपा 18 जुलाई, 2021/ भारत की आजादी की 75 वीें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 19 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाते हुए पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, शासकीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement