अयोध्या: रामलीला, दुर्गापूजा व दशहरा पर्व 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर हुई बैठक

अयोध्या:———-
रामलीला, दुर्गापूजा व दशहरा पर्व 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर हुई बैठक
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रामलीला, दुर्गापूजा व दशहरा पर्व 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार नवीन में पुलिस/कार्यदायी विभागोंके अधिकारियों एवं दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीगण के साथ बैठक हुई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायें तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाये। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थायें/तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये तथा जल निगम/संबंधित विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैंडपम्पों को ठीक करायें। उन्होंने अयोध्या में प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश सम्बंधी समस्त व्यवस्थायें को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये तथा जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोआवश्यकतानुसार जगह-जगह स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश दिये तथा सभी एसडीएम दुर्गा पूजा स्थलों पर सफाई व्यवस्था अच्छी रखें। उन्होंने दुर्गापूजा/दशहरा के अवसर पर केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति से जिला प्रशासन अपेक्षित सहयोग करेंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमति प्राप्त करने हेतु दिये जा रहे प्रार्थना पत्र में मूर्ति स्थापित करने का स्थान, दिनांक एवं समय, विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र व कम से कम 05 जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम पते एवं मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय तथा जिस मूर्तिकार से दुर्गा जी की प्रतिमा खरीदी जायेगी, उसको मूर्ति स्थापना हेतु दिये गये अनुमति पत्र की छायाप्रति अवश्य दी जायेगी। बिजली के तारों में कटिया कनेक्शन न लगाकर अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन नियमानुसार लिया जाय तथा वायरिंग के किसी भी तार को खुला न छोड़ा जाय, सभी पर टेपिंग अवश्य की जाय, जिससे शार्ट सर्किट न होने पाये। सभी पूजा पंडाल सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत कनेक्शन/वायरिंग की चेकिंग कराकर विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। पूजा पंडाल एवं सड़कों पर की जाने वाली सजावट 12 फीट के ऊपर हो, जिससे कि मूर्तियों के निकलने में असुविधा न हों एवं लगे तारों को उठाना या हटाना न पड़ें। जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन हेतु जी0आई0सी0 ग्राउण्ड से मूर्तियों को उठाने हेतु जो समय निर्धारित किये जायें ठीक उसी समय पर जुलूस प्रारम्भ कर दिया जाय, जिससे शोभायात्रा एवं विसर्जन समय से हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो सके। दुर्गा प्रतिमाओं पर नम्बरिंग की व्यवस्था केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी करेंगे। टी0वी0 टावर चैराहे, सहादतगंज हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट की तरफ मुड़ता है तो जनपद के देहात क्षेत्रों से विसर्जन हेतु आने वाली मूर्तियां जो अपने निर्धारित समय से नही चलती है, उनके विसर्जन को लेकर एवं आगे पीछे चलने को लेकर प्रायः विवाद हो जाता है इसलिए यह आवश्यक है कि देहात क्षेत्र से आने वाली मूर्तियां अपने निर्धारित समय से ही विसर्जन के लिए प्रस्थान करें तथा केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के जुलूस के टी0वी0 टावर चैराहे पर आने से पूर्व ही अपनी मूर्तियों का विसर्जन निर्मलीकुण्ड पर जाकर करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि विगत वर्ष की भांति कोई नई परम्परा नही शुरू की जायेगी तथा पूजा समितियों से सहयोग की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने दुर्गा पूजा के विगत वर्ष के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस व्यवस्था की विगत वर्ष की जानकारी देते हुए बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। इस बैठक में नगर निगम/नगर पालिका परिषद, रूदौली, नगर पंचायत गोशाईगंज, भदरसा व बीकापुर नगर पंचायत, प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड, लोक निर्माण निर्माण/सिंचाई खण्ड/सरयू नहर खण्ड/बाढ़ कार्य खण्ड, सेतु निगम, विद्युत विभाग, रेलवे, अधिशाषी अभियन्ता नगरीय/ग्रामीण जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता विकास प्राधिकरण/सम्बंधित विभाग, जिला पंचायत, राजकीय उद्यान, रोडवेज, एआरटीओ, जिला मनोरंजनकर, जिला आबकारी, आपूर्ति विभाग, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, पुलिस विभाग, नगर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर बैठक में सभी एसडीएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण, श्रीरामलीला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल, विष्णु गुप्ता सहित दुर्गापूजा के पदाधिकारीगण, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: क्रिकेट टूर्नामेंट में आनंदमयी स्कूल ने कारमन स्कूल को हराया,

Wed Oct 4 , 2023
वी वी न्यूज हेरीटेज स्कूल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आनंदमयी स्कूल ने कारमन स्कूल को हरायाप्रथम द हेरिटेज स्कूल इनविटेंशनल सीनियर बॉयज क्रिकेट में आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने कारमन स्कूल को एवं संत कबीर स्कूल ने विनहिल ग्लोबल स्कूल को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया लआज के […]

You May Like

advertisement