26 जनवरी को रैली निकालने को लेकर अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न

26 जनवरी को रैली निकालने को लेकर अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के ‌ रिपोर्ट

स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया जय जवान जय किसान जय संविधान परम पूज्य अन्नदाता किसान , प्राण हथेली पर लिए वीर जवान अपने खून पसीने से धरती को स्वर्ग बनाने वाले मजदूर, तुझे कोटि कोटि प्रणाम जय हो प्यारे हिन्दुस्तान कोटि कोटि भारतीयों की आन बान शान तिरंगे को , छब्बीस जनवरी के संविधान पर्व पर किसान फोर्स का सैल्यूट प्रेमी साथियों संविधान पर्व की याद ताजा करने छब्बीस जनवरी आ गयी । वह लोकतंत्र का संविधान जिसे आम जनता ने बनाया ,आम जनता के लिए बनाया , यही अवसर है इसे पढने का , समझने का और इसे अमल मे लाने का । ऐसा नहीं कि इसे पढना कठिन है ।ऐसा भी नहीं कि इसे समझना मुश्किल है ।अगर मुश्किल है, तो इसे अमल मे लाना यह मुश्किल भी नहीं होता तब , जब किसी ईश्वर अल्लाह की तरह अपने संविधान की भी इबादत करते गलती वहीं शुरू हो जाती है जब इंसान खुद को बुद्धिमान और दूसरे को मूर्ख समझने लगता है । यह भूल सरकार चुनने वाली आम जनता से भी हो सकती है और कभी कभी सरकार से भी ।पर इसका यह मतलब नहीं कि इस भूल का सुधार नहीं हो सकता । विद्वानों का कहना है कि अहंकार समझौता के लिए कभी राजी नहीं होता । यही कारण है कि भूल का सुधार असाध्य रोग दीखने लगता है । जबकि हर भूल का इलाज है पश्चाताप और सिर्फ पश्चाताप हमारे अजीज दोस्तों किसान फोर्स किसी सरकार का विरोधी नहीं क्योंकि यह सामाजिक मंच है ना कि कोई राजनीतिक पार्टी या दल । इसका उद्देश्य किसी अनुशासित सैनिक तरह समाज की सेवा का है । संविधान सम्मत कानूनो के पालन का है ।पर इतना जरूर है कि मानवाधिकारों के आडे आने वाली नीतियों का विरोध करने से किसान फोर्स कभी पीछे भी नहीं हट सकता ।आज कृषि प्रधान देश का किसान सरकार की हठधर्मिता का खामियाजा अपनी जान देकर चुका रहा है । विगत बीस बर्षों में अन्नदाता किसान की आत्महत्या के सरकारी आंकड़े चार लाख के पार जा चुके हैं । क्या इतनी भूलों के लिए भी क्षमा या पश्चाताप हो सकता है दिल्ली की सीमाओं पर ठिठुरती ठंड में किसान क्या कोई प्राण गॅवा कर भी पिकनिक मना सकता है प्रजातांत्रिक सरकार को अपनी ही जनता से तन कर वर्ताव करने या विरोध करने पर आंखे तरेरने का अधिकार बाबासाहेब के संविधान में है यदि इसका जवाब आप हां में देना चाहते हैं तो बाजार से तिरंगा खरीद कर चौक चौराहे या अपने द्वार पर टांग कर फूल माला चढा कर संतुष्ट हो जाइए ।और यदि आप रोने,हॅसने, प्रेमकरने एवम किसी विधि विधान से अपने इष्ट देव देवि पर विश्वास रखने के लिए मानवाधिकार के पक्षधर हैं तो नींद को झकझोर कर करवट बदलिए किसान फोर्स के साथ इस बार संविधान दिवस मनाइए। इस छब्बीस जनवरी पर अपने गडवार ब्लाक चलकर तिरंगा फहराइए । अपने उस विकास खंड के पदाधिकारी के साथ स्वर मिलाकर राष्ट्र गान जन गन मन का महोच्चार कीजिए । यह निश्चय जानिए कि आप के क्षेत्र में रोजगार की ज्ञान गंगा वहीं से बहेगी ।26 जनवरी को सुबह दस बजे रतसर गांधी आश्रम चौक से शहीद किसानों एवम शहीद जवानों की याद में ट्रैक्टर जुलूस जय जवान जय किसान के नारे के साथ बाजार होते गडवार ब्लाक कतार मे अनुशासित ढंग से चलेगा । वहां तिरंगा फहराकर बी डि ओ साहब को अपने क्षेत्र में भ्रमण का न्योता भी देगा । पश्चात शांतिपूर्ण तरीके से वापस गांधी आश्रम पहुंचेगा । हिदायत जुलूस धूम्रपान अथवा किसी प्रकार के नशे से परहेज करेगा । रहे जुलूस में माता बहने भी होंगी अतः वाणी पर संयम अनिवार्य होगा अन्यथा जुलूल से बचें ।सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना होगा । इस दौरान संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष, देवेंद्र यादव, संजय राम सचिव बीरबल चीफ कमांडर, छोटेलाल, जेके यादव, विजय बागी दर्जनों लोग साथ में रहे मौजूद

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड फिरोजपुर द्वारा एक लावारिस व्यक्ति के शव का किया: अंतिम संस्कार

Sat Jan 23 , 2021
फिरोजपुर वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड फिरोजपुर द्वारा एक लावारिस व्यक्ति के शव का किया: अंतिम संस्कार 23.01.2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता) फिरोजपुर वेलफेयर क्लब (रजि:) द्वारा एक लावास व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के चेयरमैन प्रवीण मल्होत्रा,प्रधान अरुण शर्मा, महासचिव […]

You May Like

advertisement