संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आज 16 जून 2024 को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित हुई।
मंडलायुक्त ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा रविवार को दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु जनपद में 41 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिस पर 18046 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। उन्होंने अवगत कराया कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं तथा मजिस्ट्रेट, विद्यालय के प्रधानाचार्य व सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि लोक सेवा आयोग के जो भी दिशा निर्देश हैं उन्हें अच्छे से पढ़ लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए।
मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच तथा इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाना पूर्णतयः प्रतिबंधित किया जाये, परीक्षा कक्षों में लाइटों की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए और जनरेटर भी तैयार रखें। सीटिंग प्लान गोपनीय रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केंद्रों पर शीतल पेयजल तथा शौचालय पुरुष/महिला हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोग द्वारा जारी नवीन व्यवस्था के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व विद्यालय में प्रवेश रोक दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को देखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कराए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी ने नगर निगम/नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में वर्षा ऋतु से पूर्व समस्त नाला-नालियों की साफ-सफाई तथा ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने के दिये निर्देश

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा( जिला संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम/नगर निकायों में जल निकासी के मार्गां के अन्तर्गत आने वाले नाला-नालियों की साफ-सफाई कराने के आदेश नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय) को […]

You May Like

advertisement