रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही हुई मौत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक अधेड़ की डाउन लाइन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घटना थाना सीबीगंज के पस्तौर रेलवे फाटक के समीप की है। सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि स्लीपर रोड के गली नंबर 3 निवासी 55 वर्षीय दिलीप कुमार सक्सेना पुत्र राजेन्द्र सुबह करीब पांच बजे पस्तौर रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान डाउनलाइन पर लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के आ जाने की वजह से वह उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से हटवाकर उसकी शिनाख्त कराई और जिसके बाद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक दिलीप मथुरा चीनी मिल में नौकरी करते थे और 2009 में वीआरएस लेकर घर वापस आ गए थे। मृतक की चार बेटियां हैं जिनमें से तीन बेटियों का विवाह हो चुका है और एक अविवाहित है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, प्रशासनिक अधिकारी मौन

Sun May 26 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : लोकसभा चुनाव में लगे पुलिस कर्मियों और अं अफसरों के एसी कमरो में बैठे रहने के चलते खनन माफियाओं ने एक बार फिर से अपने कारोबार को रफ्तार देनी शुरू कर दी है। क्योंकि खनन माफियाओं को अच्छे से मालूम है कि इस समय […]

You May Like

advertisement