आज़मगढ़:युवक को गोली मारकर भाग रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल हुआ गिरफ्तार

युवक को गोली मारकर भाग रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़| जहानागज थाना क्षेत्र गोली मारकर भाग रहे बदमाश को पुलिस मुठभेड़ मे हुआ घायल आज दिनांक 23.08.2021 को शाम लगभग 04.15 बजे मो0 मुमताज अहमद पुत्र बिसमिल्लाह निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उर्म 32 वर्ष अपनी कार स्विट डिजायर के साथ जहानागंज पेट्रोल पंप के पास स्थित साई ढाबा पर रुके थे कि बाइक सवार एक बदमाश आया और स्विट डिजायर में बैठे मो0 मुमताज पर कट्टे से फायर कर मौके से भाग गया। गोली मो0 मुमताज के दाहिने हाथ व गर्दन पर लगी। घायल मुमताज को ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गए।
जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ के समस्त सीमाओं को सील कर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही है थी इसी दौरान लंगड़ा बाबा से भूजही नहर वाली रोड़ पर थाना प्रभारी निरीक्षक जहानागंज मय फोर्स द्वारा चैकिंग की जा रही है तभी एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को पीछे की ओर मोड़ कर भागना चाहा कि मोटरसाईकिल सहित बदमाश गिर गया तथा पुलिस टीम को लक्ष्य बनाते हुए फायर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जहानागंज द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव किया गया। तत्पश्चात प्र.नि. जहानागंज द्वारा अपने पिस्टल से आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें गोली बदमाश के बाए पैर मे लगी और बदमाश घायल हो गया। बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद जलील निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष बताया तथा मो0 मुमताज के ऊपर गोली चलाना स्वीकार किया ।
बदमाश को तत्काल ईलाज हेतु जिला मण्डलीय अस्पताल भर्ती कराकर की जा रही है पूछताछ

बाईट- पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ग्राम भरसूडा मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Tue Aug 24 , 2021
ग्राम भरसूडा मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिये-सुरेंद्र सिंह मौखरी ऐसे खेल के आयोजनो से क्षेत्र की छुपी प्रतिभा आगे आती है-कैप्टन रमा शंकर सिंह कोंच(जालौन) तहसील के ग्राम भरसूंड़ा में सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगि ता का आयोजन […]

You May Like

advertisement