बिहार:हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप मवेशी से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा तीन मवेशी की मौत

हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप मवेशी से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा तीन मवेशी की मौत

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

फारबिसगंज हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर मवेशी से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही दबकर तीन मवेशी की मौत हो गई। वही पिकअप में लगभग आधा दर्जन से अधिक मवेशी गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में लगभग एक घंटे तक मवेशी दबे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जेसीबी मंगाकर पिकअप में दबे हुए मवेशी को निकलवाया जिससे कई मवेशी की जान बच गई। घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घायल चालक मो. मनोहर पिता मो. मकसूद कदवा वार्ड संख्या 3 थाना कसबा जिला पूर्णिया का निवासी बताया जाता है। मामले में मौके पर मौजूद पिकअप के खलासी मो. वारिस पिता मोहम्मद आरिफ ने बताया कि छातापुर से मवेशी लोड करके वह कदवा जा रहा था। अचानक हाईवे पर सामने भैंस का झुंड आ गया जिसके कारण पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। खलासी ने बताया कि पिकअप में 10 मवेशी लोड किया गया था। मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर पिकअप के नीचे दबे हुए मवेशी को निकाला। जिसमे 3 मवेशी की मौत हुई है। मृत मवेशी गड्ढा खोदकर वहीं दफना दिया गया है। अन्य मवेशियों को जिम्मेनामा पर देने की प्रक्रिया की जा रही है। पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है। चालक खलासी व व्यापारी पर थाना में केस दर्ज किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया

Mon Aug 30 , 2021
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का रविवार को आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट ने आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह से सुरक्षा से संबंधित कई विषयों पर […]

You May Like

advertisement