वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कंडा चौक के निकट बने खड्डे से हो सकता है किसी भी समय कोई बड़ा हादसा।
कुरुक्षेत्र, 21 जुलाई : नगर का कंडा चौक प्रमुख चौक है। इस चौक से सारा दिन भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों का कहना है कि कंडा चौक के निकट ही पारस रोड़ की तरफ जाते हुए एक बड़ा खड्डा बना हुआ है लेकिन इस की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। कृपाल सिंह, राकेश गोयल, सुशील कुमार, आशीष शर्मा, सौरभ, शुभम सैनी, नरेश सिंगला इत्यादि लोगों ने बताया कि महीनों पहले पानी की निकासी एवं बरसाती पानी के नाले के निर्माण का कार्य हुआ था लेकिन कंडा चौक पर आकर यह का रुक गया। इस कारण इस जगह पर महीनों से खड्डा बना हुआ है। इस खड्डे के साथ दिन भर वाहन गुजरते है तथा अनेकों वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में अनजाने में या रात के समय कोई भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार खड्डे को बंद करने अथवा नाले के निर्माण को पूरा करने की गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में स्थानीय निवर्तमान पार्षद दीपक सिडाना से बात की तो उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों में आचार संहिता के चलते काम रुका था लेकिन अब टेंडर हो चुका है। इस खड्डे को बंद करने तथा नाले को अंडरग्राउंड पाइपों से जोड़ने का काम शीघ्र शुरू हो जायेगा।
कंडा चौक के निकट बना खड्डा।