वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक “काव्य गोष्ठी” का किया गया आयोजन

वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक “काव्य गोष्ठी” का किया गया आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीनियर सीटीजन्स वैलफेयर एसोसियेशन, ग्रीन पार्क, बरेली ने काव्य गोष्ठी का सफल और आनंददायी आयोजन के.सी.एम.टी के सवर्णिम सभागार में किया जिसमें श्री विनोद अग्निहोत्री, अजीत जौहरी, डा. नेहा शर्मा, बलवीर कौर, मृदुला त्रिवेदी, दीप्ति रोहतगी, राधा गुप्ता, लाल बहादुर गुप्ता, ममता गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, एवं रेनू अग्रवालने स्वरचित रचनाओं का पाठ किया और मधुर टंडन, नीरा जौहरी, डा. अलका सचदेव, डी.पी. सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव, संतोष कुमार दुबे, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, सुमन कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार अग्रवाल व मृदुल जौहरी ने अन्य कवियों की प्रसिद्ध रचनाओं का भी सस्वर पाठ करके समा बांध दिया। श्री गिरधर गोपाल, अध्यक्ष खण्डेलवाल कॉलेज, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और स्वनामधन्य साहित्य भूषण श्री कमलेश मौर्य ‘मृदु’, सीतापुर मुख्य अतिथि और श्री रोहित राकेश, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। श्री कमलेश ‘मृदु’ ने अपने द्वंदों और क्षणिकाओं से सभी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद कुमार अग्निहोत्री ने किया। डा. अमरेश कुमार, अध्धस ने आभार व्यक्त किया व प्रभात कुमार, सचिव, गुरदीप सिंह, रमेश दत्त दीक्षित, अवधेष रोहतगी आदि उपस्थित रहे।