बरेली: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों एवं महिलाओं हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाएं शासन की प्राथमिकताओं में से हैं जिनका अनुश्रवण मा0 उच्च न्यायालय, शासन द्वारा किया जाता है उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। किसी स्तर पर लापरवाही प्रदर्शित होती है तो इसका संज्ञान लिया जायेगा।
सर्वप्रथम बैठक में पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत कुल लाभार्थियों के सापेक्ष 81 प्रतिशत लाभार्थियों का आधार सीडिंग का कार्य कराया जा चुका है। शेष लाभार्थियों की आधार सीडिंग की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद में जन्म ले रही बालिकाओं की सूची एकत्र करते हुए उनको योजना की प्रथम श्रेणी से लाभान्वित किया जायें। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को उनसे संबंधित श्रेणियों में अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु कहा गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत पुलिस स्तर एवं मेडिकल स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति एवं ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति, वार्ड बाल कल्याण संरक्षण समितियों के गठन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनपद में नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, बाल गृह बालक/बालिका, राजकीय शिशु गृह के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया  कि उक्त संस्थाओं के निर्माण हेतु मानचित्र एवं आगणन तैयार करते हुए राजकीय महिला शरणालय बरेली के जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के अन्तर्गत जनपद में पंजीकृत संस्था आर्य समाज अनाथालय बालक/बालिका, वार्न बेबी फोल्ड के नवीनीकरण कराने हेतु संस्थाओं में तैनात कार्मिकों का पुलिस सत्यापन तत्काल कराते हुए नवीनीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति बरेली के लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। वन स्टाप सेंटर बरेली में कैन्टीन के संचालन पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कन्या जन्मोत्सव, नुक्कड़ नाटक, प्रचार-प्रसार, कक्ष दस एवं कक्षा बारह में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
बैठक में जगप्रवेश मुख्य विकास अधिकारी, डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नगर, श्री जितेन्द्र सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी, डॉ0 आर0पी0 मिश्रा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर0के0 मिश्रा क्षेत्राधिकारी अपराध, नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव एम0आई0एस0 मैनेजर, श्री दिनेश चन्द्र अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ0 डी0एन0 शर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:<em>गुलाबी गिरोह सेना ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को सौंपा</em>

Sun Jan 1 , 2023
गुलाबी गिरोह सेना ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को सौंपा रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्ववेदी कोंच जालौन कोंच(जालौन)गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा की अगुआई में दिन शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए […]

You May Like

advertisement