बिहार:पूर्णिया में पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई

पूर्णिया में पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

पूर्णिया संवाददाता

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर
समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लागू कराए, वाहन कोषांग तुरंत संचालित होगी ।इसका प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्थान के बारे में प्रतिवेदन मांगा गया है। पुराने मतदान केंद्रों को तब तक ना बदला जाये जब तक कोई बड़ी समस्या ना हो। मास्टर ट्रेनर को जिला से ही टैग किया जाएगा। इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया ।त्रिस्तरीय पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया।
पूर्णिया जिला में कुल 10 चरणों में 3225 मतदान केंद्रों में मतदान किया जाना है जो निम्नवत है –
29 सितंबर को द्वितीय चरण में बनमनखी प्रखंड में मतदान किया जाएगा तथा 1 एवं 2 अक्टूबर को मतगणना ,8 अक्टूबर को तृतीय चरण में बी कोठी एवं भवानीपुर प्रखंड में मतदान किया जाएगा तथा 10 एवं 11 अक्टूबर को मतगणना, 20 अक्टूबर को चतुर्थ चरण में धमदाह प्रखंड मैं मतदान किया जाएगा तथा 22 एवं 23 अक्टूबर को मतगणना, 24 24 अक्टूबर को पंचम चरण में केनगरे एवं श्रीनगर में मतदान तथा 26 एवं 27 अक्टूबर को मतगणना, 3 नवंबर को षष्ठम चरण में पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ प्रखंड में मतदान तथा 13 एवं 14 नवंबर को मतगणना, 15 नवंबर को सप्तम चरण में कस्बा एवं जलालगढ़ प्रखंड में मतदान तथा 17 एवं 18 नवंबर को मतगणना, 24 नवंबर को अष्टम चरण में रुपौली प्रखंड में मतदान तथा 26 से 27 नवंबर को मतगणना, 29 नवंबर को नवम चरण में बायसी प्रखंड में मतदान तथा 1 एवं 2 दिसंबर को मतगणना, 8 दिसंबर को दशम चरण में बाईसा प्रखंड में मतदान तथा 10 एवं 11 दिसंबर को मतगणना एवं अंतिम 12 दिसंबर को एकादश चरण में अमौर प्रखंड में मतदान 14 एवं 15 दिसंबर को मतगणना होना है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अज्ञात अपराधी ने प्लम्बर मिस्त्री की धारदार हथियार से किया बार , अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत

Thu Aug 26 , 2021
अज्ञात अपराधी ने प्लम्बर मिस्त्री की धारदार हथियार से किया बार , अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत। सहरसा संवाददाता सहरसा जिला जिले के पस्तपार पुलिस शिविर अन्तर्गत जिरवा पेट्रोल पम्पं के पास अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय पलम्बर मिस्त्री मो ईशा पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी […]

You May Like

advertisement