डिब्रुगढ़ से जम्‍मूतवी के लिए 28.08.2022 को स्‍पेशल रेलगाड़ी चलेगी (एक फेरा)

फिरोजपुर 25 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्‍त भीडभाड की निकासी के लिए रेलवे दिनॉंक 28.08.2022 को डिब्रुगढ़ से जम्‍मूतवी के लिए स्‍पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:- 

दिनॉंक 28.08.2022 को 05911 डिब्रुगढ़-जम्‍मूतवी स्‍पेशल रेलगाड़ी डिब्रुगढ़ से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन रात्रि 09.10 बजे जम्‍मूतवी पहुँचेगी ।
वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, हरमुती, विश्‍वनाथ चरली, रंगापाडा नार्थ, न्‍यू मिसामारी, उदलगुड़ी, रंगिया, न्‍यू बंगोईगॉंव, कोकराझार, न्‍यू कूचबिहार, न्‍युजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार जं0, नौगछिया, खगडिया जं0, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान जं0, गोरखपुर जं0, गोंडा जं0, बाराबंकी जं0, लखनऊ, हरदोई, बरेली जं0, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जं0, अम्‍बाला छावनी,लुधियाना जं0, जलंधर छावनी और पठानकोट स्‍टेशनों पर ठहरेगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>बभनान स्‍टेशन पर दो रेलगाडि़यों का ठहराव प्रदान</em>

Thu Aug 25 , 2022
फिरोजपुर 25 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निम्‍न रेलगाडि़यों को निम्‍नानुसार छ: माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए बभनान स्‍टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय […]

You May Like

advertisement