तेज गति व लापरवाह ट्रक ने रामपुर की तरफ से आ रहे टैम्पो में मारी टक्कर ,आधा दर्जन सबारी घायल

तेज गति व लापरवाह ट्रक ने रामपुर की तरफ से आ रहे टैम्पो में मारी टक्कर ,आधा दर्जन सबारी घायल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,रामपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक चालक के द्वारा तेज गति और लापरवाही के कारण एक टैम्पो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी गई। जिससे टैम्पो चालक और सबारियां घायल हो गई। मौके पाकर ट्रक चालक मौके फरार हो गया । घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जंहा उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी टैम्पो चालक के पिता ने थाना सीबीगंज पुलिस को दी । जिसके बाद थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी के अल्ताफ पुत्र अकील अहमद झुमका चौराहे पर अपने टैम्पो में सवारी बिठा कर बरेली की तरफ निकलने ही वाले थे , कि सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक नम्बर यूपी 21 सीएन 5328 जो रामपुर की तरफ जा रहा था , ने लापरवाही से अल्ताफ के टैम्पो नम्बर यूपी 25 एटी 3028 में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टैम्पो में बैठी सवारियां, जिनमें इदरीश पुत्र अहमद नवी, ओमप्रकाश पुत्र गुरदयाल, कशिश पुत्री रहमत हुसैन, प्रियंका पुत्री हरिराम के गंभीर चोट आई हैं । तथा टैम्पो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक चालक मौका देखकर वहाँ से फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जंहा पर अल्ताफ और इदरीश अभी भी भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है। अल्ताफ के अस्पताल में गंभीर अवस्था के कारण पिता अकील अहमद ने बताया है कि बेटे के इलाज में व्यस्त होने की वजह से थाने आने में कुछ दिन लग गए। अकील अहमद द्वारा थाना पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज, सात तोले सोने के आभूषण लेकर सुनार हुआ फरार

Sat Dec 30 , 2023
कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज, सात तोले सोने के आभूषण लेकर सुनार हुआ फरार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,मरम्मत के लिए सुनार को दिए सात तोले सोने के आभूषण लेकर सुनार फरार हो गया। यही नहीं विश्वास के कारण पीड़ित ने सुनार को अपना क्रेडिट कार्ड और पिन […]

You May Like

advertisement