निर्वाचन दायित्व से जुड़े कुल 1463 अधिकारी-कर्मचारियां ने डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान

धमतरी 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा प्रदाय की गई है। इसके तहत आज कुल 1463 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि सिहावा विधानसभा के 592 अधिकारी, कर्मचारियों ने वोट डाला, वहीं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के 321 और धमतरी विधानसभा के 550 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर स्थानीय मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में बनाये गये विधानसभावार सुविधा केन्द्र में मतदान दलों के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*डांडिया के माध्यम से दिए शत प्रतिशत मतदान का संदेश,बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा*

Tue Apr 16 , 2024
बलौदाबाजार,16 अप्रैल 2024/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायत विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग के […]

You May Like

advertisement