उत्तराखंड: शताब्दी ट्रेन के एक कोच में लगी जबरदस्त आग

उत्तराखंड: शताब्दी ट्रेन के एक कोच में लगी जबरदस्त आग,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लग गई अभी आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है शताब्दी ट्रेन के एक कोच में का कासरो के जंगल में  लगी आग.. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रैन को रोका गया,

शताब्दी ट्रेन के c5 कोच में लगी आग

डोईवाला के क़रीब जंगल में लगी है आग
 
दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। जिस कारण ट्रेन के एक कोच आग की चपेट में आ गए। यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई । मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। ट्रेन पर लगी आग को काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन के कोच में ऋषिकेश के आसपास रायवाला व कंसरो के बीच आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।जनशताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तभी रेलगाड़ी के (सी 5) कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कंसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया। रेलगाड़ी के रुकते ही डिब्बे में मौजूद यात्री बाहर निकल आए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े इस (सी 5) कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग हों गये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पार्षद के साथ तस्करों ने की मारपीट

Sat Mar 13 , 2021
पार्षद के साथ तस्करों ने की मारपीटरिपोर्टर- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में पार्षद रोहित कुमार के साथ आज स्मैक और चरस तस्करी करने वाले अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद उसके समर्थकों और कई पार्षद चौकी में धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ […]

You May Like

advertisement