अयोध्या :राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न अधिकारी कर्मचारी के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी रहे मौजूद

अयोध्या:———–
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न अधिकारी कर्मचारी के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी रहे मौजूद
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या में भव्य और दिव्य निर्माणाधीन राममंदिर की प्रगति को लेकर राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक हुई, जिसमें 2023 तक गर्भगृह के निर्माण कार्य पूरा कराना मुख्य प्राथमिकता रही इसके साथ ही साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गहनता से मंथन किया गया। दूसरे दिन की बैठक के बाद श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि पहले दिन की बैठक में मंदिर निर्माण को निर्धारित समय में कैसे पूरा हो इसको लेकर परिसर में चल रहे प्लिंथ के निर्माण कार्य व रिटेनिंग वॉल को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था किस प्रकार हो, इस पर भी विस्तार के विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया मंदिर के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने पर मंथन किया गया कि किस कम लोगों व अच्छे संसाधनों के साथ सुरक्षा को मजबूत बनाने पर भी मंथन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्लिंथ के पहले लेयर का निर्माण कार्य चल रहा है, प्लिंथ का निर्माण कार्य पूरा करने के लिये लगभग 17 हजार पत्थर लगने के अनुमान है, उन्होंने बताया कि प्लिंथ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर के गर्भगृह के निर्माण में बंशी पहाड़पुर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

BYTE- डॉ. अनिल मिश्र, सदस्य, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: हरदा के पक्ष में आनंद रावत ने किया जनसंपर्क,

Sun Feb 6 , 2022
स्लग-आनंद रावत ने किया जनसंपर्क, कहां जीत कर हरीश रावत बनेंगे मुख्यमंत्री लाल कुआं का होगा विकास।रिपोर्टर जफर अंसारीलालकुआं: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र आनंद रावत अपने पिता हरीश रावत के प्रचार अभियान में उतर चुके हैं जहां वह जनसंपर्क अभियान कर लोगों से हरीश रावत को वोट देने […]

You May Like

advertisement