कृषि विश्वविद्यालय खुलने को लेकर छात्रों में खुशी की लहर

कृषि विश्वविद्यालय खुलने को लेकर छात्रों में खुशी की लहर

आजमगढ़|आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति के निर्देशानुसार, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रथम वर्ष के छात्रों को 10- फरवरी को एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को 12- फरवरी को शिक्षण कार्य हेतु बुलाने का निर्णय लिया है। छात्रों के आने की खबर से महाविद्यालय में खुशी की लहर है। महाविद्यालय की तरफ से, कोविड-19 की गाइड लाइन को पूरी तरह ध्यान में रख कर शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जैसा कि हम सब जानते है कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से कृषि महाविद्यालय में पठन पाठन का कार्य वर्चुअल माध्यम से चल रहा था। लंबे समय से घरों में रह रहे छात्रों में महाविद्यालय के फिर से खुलने की खबर से खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय में प्रवेश से पहले एवं छात्रावास में रहने के लिए सभी विद्यार्थियों को कुछ नियमो का भी पालन करना अनिवार्य होगा जैसे कि आने वाले छात्रों को कोरोना की जांच कराके रिपोर्ट साथ लानी होगी, शारिरिक दूरी का पालन करना होगा एवं मॉस्क तथा सैनिटाइजर का भी उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। महाविद्यालय में प्रैक्टिकल की परीक्षा 8 फरवरी से 17 फरवरी तक होनी निर्धारित की गई थी, छात्रों के आगमन की वजह से वे परीक्षायें आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दी गयी हैं। जैसे ही सभी छात्र महाविद्यालय में पहुच जाएंगे सभी परीक्षायें सम्पन्न कराई जायँगी। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण छात्रों के आने की खबर से खासे उत्साहित है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय की सभी तैयारियों का जायजा लिया एवं सभी शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। इसी के साथ साथ सभी छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झील की खूबसूरती पर जलकुंभी का ‘दाग'

Tue Feb 9 , 2021
झील की खूबसूरती पर जलकुंभी का ‘दाग’ सी प्लेन व शिकारा उतारने का सपना अरबों रुपए खर्च करने के बाद जलकुंभी बना रोड़ा गोरखपुर।मुख्यमंत्री का ड्रीम पोजेक्ट सी प्लेन रामगढ़ ताल झील की सुंदरीकरण में बढ़ते जलकुंभी से सफाई व्यवस्था व सुंदरीकरण की पोल खोलती नजर आ रही है प्रतिवर्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement