बिहार:सेवानिवृत्त शिक्षक और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार के मृत्यु से जिले भर में शोक की लहर

सेवानिवृत्त शिक्षक और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार के मृत्यु से जिले भर में शोक की लहर।।

अररिया संवाददाता

लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आखिरकार पटना के एक निजी अस्पताल में हाजी अब्दुल गफ्फार साहब ने दुनिया को अलविदा कहा। उनके मृत्यु की खबर सुनकर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। सेवानिवृत्त शिक्षक पुर्व प्रधानाध्यापक उत्क्रमित उच्च विद्यालय महिषाकोल, उ०म०विद्यालय समदा तथा पुर्व संकुल समन्वयक म०विद्यालय बाँसबाड़ी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पुर्व उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष तथा वर्तमान में जिला प्रारम्भिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिला अध्यक्ष, जमीयत उलमाए हिंद जिला अररिया के जिला अध्यक्ष अनेकों तनजीमों/संध-संगठनों के जिम्मेदार,रहबर व रहनुमा आदरणीय श्री अलहाज अब्दुल गफ्फार साहेब‌ के लिए सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का दुःख देखा जा सकता है। श्री हाजी अब्दुल गफ्फार की मौत पर हाजी रईस उद्दीन,कारी मसूद आलम,मो फिरोज़ आलम,मो जाफर रहमानी,यहया नसीम,मो आफताब फिरोज़,यहया नशीम, कांग्रेस नेता एम ए एम मुजीब, कांग्रेस नेता शकील अहमद, कांग्रेसी नेता इंतखाब आलम, सिबतें अहमद, मंसूर, अब्दुल गनी लबीब,सना नवेद,नूर आलम,रज़ी अहमद आदि सैकड़ों चाहने वालों ने रंजोगम का इजहार किया है। और सबों ने दुआ की कि अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदोस में जगह का आला मुकाम अता फरमाए, आमीन,, सुम्मा आमीन,,,,,,।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गांधी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Sun Oct 3 , 2021
गांधी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिमराहा (अररिया) संवाददाता फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गतसंकुल संसाधन केंद्र मध्य सह माध्यमिक विद्यालय समौल शनिवार को गांधी जयंती के सुभावसर पर बच्चों के द्वारा झांकी निकाली गई तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लड़कों ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी का […]

You May Like

advertisement