बिहार:फारबिसगंज शिक्षकों के मसीहा रुस्तम अली आजाद सपुर्द-ए-खाकइलाके में शोक की लहर

फारबिसगंज शिक्षकों के मसीहा रुस्तम अली आजाद सपुर्द-ए-खाक
इलाके में शोक की लहर

फारबिसगंज से मो माजिद

फारबिसगंज प्रखण्ड स्थित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी अंतर्गत मध्य विद्यालय कीरकिचिया के शिक्षक सह प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई फारबिसगंज के प्रखण्ड सचिव रुस्तम अली आजाद का निधन बीते शुक्रवार को होने से पूरा शिक्षा जगत मर्माहत है। रुस्तम अली आजाद को पूरे रीति रिवाज के साथ अंसारी चौक रामपुर फारबिसगंज में सपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षक प्रतिनिधि एवं पूर्व सांसद सरफराज आलम, अब्दुल कुद्दुश, सज्जाद आलम, मोजाहिद आलम, गंगा प्रसाद, मुखिया विजय राम, निर्भय केसरी, नवीन ठाकुर, जफर रहमानी ने भी भाग लिया। उसके बाद दो बजे बीआरसी फारबिसगंज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास, अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, रमेश साह, सुनील चौरसिया, मिथलेश कुमार, कुमार राजीव रंजन उर्फ मुन्ना पांडे, अनंत कुमार, आसिम हुसैन, मिथलेश ठाकुर, राजीव चौधरी, अमोद झा, नोरेज आलम, आशीष कुमार, विरेंद्र मंडल, मो. ऐहतसाम, संजीव कुमार, मनप्रित कुमारी, कुमारी पल्लवी सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए। अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान ने कहा कि हम सब इस घटना से मर्माहत है। इस दुःखद समाचार प्राप्त होते ही पूरा शिक्षा जगत गमगिन है। इस दुःख भरे समय में ईश्वर पीड़ित परिवार को शक्ति और साहस दे। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा पुलिस ने शराब तस्कर मिट्ठू सरकार के निवास के अधिग्रहण को ले की बड़ी कार्रवाई

Sat Aug 28 , 2021
संवाददाता विक्रम कुमार कसबा पुलिस ने कसबा के शराब तस्कर मिट्ठू सरकार के चांदनी चौक स्थित घर के अधिग्रहण को लेकर कार्रवाई कर दी है । कसबा पुलिस ने मिट्ठू सरकार के चांदनी चौक स्थित जिस घर से 18 जुलाई को शराब की बरामदगी हुई है इस घर को तथा […]

You May Like

advertisement