बंदरों के आतंक से एक महिला के हाथ की हड्डी टूटी, प्रशासन से मदद की गुहार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा में नखासे वाले बाग में बंदरों के झुंड ने मचा रखा है आतंक। बंदरों के हमले से एक महिला के हाथ में हुआ फैक्चर। मोहल्ले वालों ने प्रशासन से बंदर पकड़वाने की करी मांग। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी सचि अपने घर में खाना बनाकर कपड़े सूखाने के लिए जा रही थी तभी अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर द्वारा महिला का एक्स-रे करने पर महिला के हाथ की हड्डी टूटी मिली। डॉक्टर ने हाथ की टूटी हड्डी का प्लास्टर कर दवाई दी। मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी भाजपा नेता दीपक तोमर एवं प्रमुख समाजसेवी दुर्ग पाल सिंह ने बताया कि ठाकुर द्वारा नखासे वाले बाग में कहीं से दर्जनों की संख्या में बंदरों का झुंड आ गया है। जिससे जीना दुश्वार हो गया है। इन बंदरों ने अब तक कई राहगीरों और मोहल्ले वालों को काट लिया है। इस कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। तथा बंदरों के झुंड से आतंक इतना बढ़ गया है कि स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों को उनके परिजन मेन रास्ते से ना ले जाकर के पीछे अंदर गलियों से होकर दूसरे रास्ते के द्वारा स्कूल छोड़ने जाते हैं। दुर्गापाल सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई उपेंद्र सिंह की जनरल स्टोर की दुकान है। बंदर अचानक दुकान में घुस जाते है और दुकान में रखा सामान को निकाल कर ले जाते हैं। तथा इसी तरह अन्य घरों में घुसकर बंदर रोटी एवं अन्य सामान निकाल कर ले जाते हैं। भाजपा नेता दीपक तोमर, शीलू चौहान, जगत सिंह उर्फ सनी, अखिल गोस्वामी, कैलाश, अजय रावत, अंकित सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जयवीर सिंह ने फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर एवं नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम को ज्ञापन देकर बंदर पकड़वाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर ने बंदर पकड़वाने का आश्वासन दिया है।




