बिहार:सरपे पेड़ का टहनी गिरने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत

सरपे पेड़ का टहनी गिरने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत,

आक्रोशित लोगों ने घुमंतू भोटिया समुदाय के झुग्गी झोंपड़ी में लगाई आग,

फोटो कैप्शन, शव के पास रोते बिलखते परिजन,

अररिया ,

आरएस ओपी क्षेत्र के हयातपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 राजोखर बाजार के समीप मंगलवार को अररिया रानीगंज मार्ग के किनारे काट रहे बरगद के पेड़ की टहनी युवक के सरपे गिरने से सुपौल जिला का रहने वाला 30 वर्षोय संतोष कुमार भगत की घटना स्थल पर ही मौत होगयी ,जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लेजाने के क्रम में रास्ते मे ही मौत होगयी , यह जानकारी स्थानीय लोगों ने दी , उन्होंने बताया मृतक संतोष कुमार भगत पिता स्वर्गीय देवनारायण भगत सुपौल जिला के जदिया प्रखंड स्थित चिकनी मानगंज गांव का रहने वाला था , मृतक संतोष कुमार भगत अररिया शिवपुरी में रहता था , और रानीगंज मार्ग से अपने बाइक से घर जाने के क्रम में राजोखर के समीप भोटिया समुदाय के लोग बरगद के पेड़ की टहनी काट रहे थे इसी क्रम में पेड़ की टहनी बाइक सवार के सरपे गिरने से युवक की मौत होगयी , इधर युवक की घटना स्थल पर मौत होने को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भोटिया समुदाय के झुग्गी झोंपड़ी में आग लगादी और घंटो सड़क जाम कर जमकर विरोध किया ,इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अपने दलबल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया , इधर बाइक सवार की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , जानकारी अनुसार मृतक संतोष कुमार भगत दो लड़के का पिता है दोनों बच्चों के सरसे पिता का साया उठने से सगे संबधियों में शोक व्याप्त है ,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: महिला दिवस पर जन जागरण शक्ति संगठन का तीन दिवसीय महिला शिविर शुरू

Wed Mar 9 , 2022
महिला दिवस पर जन जागरण शक्ति संगठन का तीन दिवसीय महिला शिविर शुरू अररियाइस 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन जागरण शक्ति संगठन की चुनी हुई महिला कार्यकर्ता, संगठन के केंद्र पर एकत्रित हो कर, महिला हिंसा, पितृसत्ता, महिला की मजदूर होने की पहचान और महिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement