अजमेर:नशे में लिप्त युवक खुलेआम चोरी का सामन बेच रहा था लोगो ने पकड़ा तो भागा

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
नशे में लिप्त युवक खुलेआम चोरी का सामन बेच रहा था लोगो ने पकड़ा तो भाग गया ।

अजमेर । शहर के सबसे व्यस्त इलाके फव्वारा सर्किल पर खानाबदोश अनैतिक गतिविधियों से शहरवासी परेशान होते हैं इस क्षेत्र में खानाबदोश युवक और युवतियां इधर से उधर आवारागर्दी करते रहते हैं अनेक युवक नशे में लिप्त रहते हैं और छोरियां भी करते हैं ऐसा ही मामला सोमवार को सा प्रकाश में आया जब एक युवक हेलमेट और जूते चोरी करके क्षेत्र में बेचता हुआ पकड़ा गया युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दरगाह क्षेत्र में रहता है और उसे पैसों की आवश्यकता है इसलिए वह हेलमेट और जूते भेज रहा है जबकि स्पष्ट रूप से वह हेलमेट और जूते उसके नहीं थे वह चोरी के लग रहे थे युवक को चोरी का सामान बेचते पकड़ने वाले समाजसेवी मुकेश सबलानिया ने बताया के फव्वारा सर्किल से लेकर बजरंगढ़ चौराहे तक खानाबदोश की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है और नशे में यह लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं जिससे ट्रैफिक भी बाधित होता है साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह खानाबदोश युवक और युक्तियां अजमेर स्मार्ट सिटी के छवि को खराब कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि फव्वारा चौराहे से गंज बजरंगगढ़ चौराहे तक बाहर से प्रतिदिन हजारों जायरीन और सैलानियों का आना जाना भी लगा रहता है इस क्षेत्र में खानाबदोश के आपसी झगड़े से शायरी 9 सैलानी भी परेशान होते हैं मुकेश  ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इन खानाबदोश विषयों को अजमेर से खदेड़ा जाए ताकि अजमेर जिला प्रशासन अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की जो मंशा रखता है वह पूरा हो सके

बाइट   मुकेश सबलानिया समाज सेवी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट पर आज यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

Tue Aug 3 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली-अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट पर आज यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। स्टूडेंट्स का कहना है के पिछले दो सालों से स्टूडेंट्स के एग्जाम के बगैर प्रमोट किया जा रहा है लेकिन स्कूलों और कॉलेजों के ज़रिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement