दुखद: आवारा मवेशियों के झुंड से टकराए बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा घायल,

हल्द्वानी: आवारा पशु (Haldwani Stray Animals) लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। आवारा पशु हाईवे हो या बाजारों में झुंड के साथ देखे जा रहे हैं। ऐसे में लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग गुमटी के पास बाइक सवार मवेशी से टकरा (haldwani bike accident) गए। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोग सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। दूसरे का इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ राधाबांगर निवासी विपिन तिवारी (45) अपने दोस्त नेम सिंह के साथ सुबह बाइक से लालकुआं की ओर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर अचानक गायों का झुंड आ गया और तेज रफ्तार बाइक गायों के झुंड से टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा।डॉक्टरों ने विपिन तिवारी को मृत घोषित कर दिया। नेम सिंह गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सूचना के बाद विपिन तिवारी के परिवार में मातम छाया हुआ है। गौरतलब है कि हाईवे हो या बाजार आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। जिसके चलते रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद नगर निगम और प्रशासन इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: आज से क्यूआर कोड लगे पेय व खाद्य पदार्थों की बिक्री होगी यात्रा मार्ग पर,

Mon Aug 15 , 2022
देहरादून: आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से गुप्तकाशी से केदारनाथ तक क्यूआर कोड लगे बोतल बंद पेय एवं खाद्य पदार्थों की सप्लाई अनिवार्य कर दी गई है। प्रशासन ने हैदराबाद की रिसाइकल संस्था के साथ प्लास्टिक उन्नमूलन को लेकर अनूठी पहल की है। केदारनाथ यात्रा मार्ग को डिजिटल डीआरएस से […]

You May Like

advertisement