आम आदमी पार्टी ने “लांच किया मेक इंडिया नंबर 1” अभियान

अररिया

आम आदमी पार्टी (आप) अररिया ने मंगलवार से जिले में राष्ट्र व्यपी अभियान मेक इंडिया नंबर 1 लांच किया।
स्थानीय आप पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेक इंडिया नंबर 1 अभियान लॉन्च करते हुए जिला प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि सभी पार्टीयो ने 75 वर्षों में देश निर्माण का करने का कार्य नही किया जिससे हमारा देश अन्य विकसित देशों से पिछड़ गया । वही उन्होंने ने कहा कि केंद्र की सरकार उधोगपतियों के 10 हजार करोड़ रुपया माफ कर उद्योगपतियों के मदद करने में लगी है और इधर देश की आम जनता आटा, चावल पर जीएसटी लगने के कारण त्राहिमाम की स्थिति में जीवन यापन करने को विवश हैं ।हालांकि देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर देश के युवा सहित आम जनता परेशान हैं । वहीं इस मौके पर जिला प्रवक्ता अफ़रोज़ आलम ने कहा कि आप पार्टी द्वारा दिल्ली मॉडल की चर्चा, प्रदेश में होने के साथ साथ देश सहित पूरे दुनिया में हो रही है जिसके कारण भाजपा की केंद्र सरकार बौखला गई है । और हमारे नेता व कार्यकर्ताओं को धमकी के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है। बीते दिनों दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा कर उन्हें बदनाम करने साजिश भी की गई ।उन्होंने आवाहन किया कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता पंचायत वह बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेगी साथ साथ इस देश के चोर लुटेरों की पार्टी को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी । मौके पर अररिया विधानसभा प्रभारी सईदुर्रहमान, वसी आलम, रजी अनवर, बहारुद्दीन , जावेद आलम, समश रजा, आदि मौजूद थे ।

आम आदमी पार्टी ने “लांच किया मेक इंडिया नंबर 1” अभियान ।

अररिया

आम आदमी पार्टी (आप) अररिया ने मंगलवार से जिले में राष्ट्र व्यपी अभियान मेक इंडिया नंबर 1 लांच किया।
स्थानीय आप पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेक इंडिया नंबर 1 अभियान लॉन्च करते हुए जिला प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि सभी पार्टीयो ने 75 वर्षों में देश निर्माण का करने का कार्य नही किया जिससे हमारा देश अन्य विकसित देशों से पिछड़ गया । वही उन्होंने ने कहा कि केंद्र की सरकार उधोगपतियों के 10 हजार करोड़ रुपया माफ कर उद्योगपतियों के मदद करने में लगी है और इधर देश की आम जनता आटा, चावल पर जीएसटी लगने के कारण त्राहिमाम की स्थिति में जीवन यापन करने को विवश हैं ।हालांकि देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर देश के युवा सहित आम जनता परेशान हैं । वहीं इस मौके पर जिला प्रवक्ता अफ़रोज़ आलम ने कहा कि आप पार्टी द्वारा दिल्ली मॉडल की चर्चा, प्रदेश में होने के साथ साथ देश सहित पूरे दुनिया में हो रही है जिसके कारण भाजपा की केंद्र सरकार बौखला गई है । और हमारे नेता व कार्यकर्ताओं को धमकी के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है। बीते दिनों दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा कर उन्हें बदनाम करने साजिश भी की गई ।उन्होंने आवाहन किया कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता पंचायत वह बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेगी साथ साथ इस देश के चोर लुटेरों की पार्टी को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी । मौके पर अररिया विधानसभा प्रभारी सईदुर्रहमान, वसी आलम, रजी अनवर, बहारुद्दीन , जावेद आलम, समश रजा, आदि मौजूद थे ।

अररिया

आम आदमी पार्टी (आप) अररिया ने मंगलवार से जिले में राष्ट्र व्यपी अभियान मेक इंडिया नंबर 1 लांच किया।
स्थानीय आप पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेक इंडिया नंबर 1 अभियान लॉन्च करते हुए जिला प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि सभी पार्टीयो ने 75 वर्षों में देश निर्माण का करने का कार्य नही किया जिससे हमारा देश अन्य विकसित देशों से पिछड़ गया । वही उन्होंने ने कहा कि केंद्र की सरकार उधोगपतियों के 10 हजार करोड़ रुपया माफ कर उद्योगपतियों के मदद करने में लगी है और इधर देश की आम जनता आटा, चावल पर जीएसटी लगने के कारण त्राहिमाम की स्थिति में जीवन यापन करने को विवश हैं ।हालांकि देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर देश के युवा सहित आम जनता परेशान हैं । वहीं इस मौके पर जिला प्रवक्ता अफ़रोज़ आलम ने कहा कि आप पार्टी द्वारा दिल्ली मॉडल की चर्चा, प्रदेश में होने के साथ साथ देश सहित पूरे दुनिया में हो रही है जिसके कारण भाजपा की केंद्र सरकार बौखला गई है । और हमारे नेता व कार्यकर्ताओं को धमकी के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है। बीते दिनों दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा कर उन्हें बदनाम करने साजिश भी की गई ।उन्होंने आवाहन किया कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता पंचायत वह बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेगी साथ साथ इस देश के चोर लुटेरों की पार्टी को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी । मौके पर अररिया विधानसभा प्रभारी सईदुर्रहमान, वसी आलम, रजी अनवर, बहारुद्दीन , जावेद आलम, समश रजा, आदि मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनियमित बिजली को लेकर भनसिया चौक जाम टायर जला कर विभाग के प्रति नारेबाजी

Fri Aug 26 , 2022
अनियमित बिजली को लेकर भनसिया चौक जाम टायर जला कर विभाग के प्रति नारेबाजी अररियाविद्युत अवर प्रमंडल जोकीहाट के महलगांव सब स्टेशन के उपभोक्ताओं ने अनियमित बिजली को लेकर मंगलवार को भनसिया चौक जाम कर बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जताया ।बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा.भंसिया, […]

You May Like

advertisement