आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने परिवार सहित लाइन में लगकर डाला वोट

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

रोहतक में गवर्नमेंट हाई स्कूल सुखपुरा के बूथ नंबर 20 पर डाला वोट।
बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और महिलाओं के अपमान का बदला वोट से लें : अनुराग ढांडा।
पूरे हरियाणा ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ किया मतदान : अनुराग ढांडा।

रोहतक, 25 मई : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शनिवार को अपने परिवार सहित सुखपुरा चौक स्थित बूथ नंबर 20 में वोट डाला। उन्होंने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता ने बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और महिलाओं के अपमान का बदला वोट से लिया है। पूरे हरियाणा की जनता ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है। वहीं लाइनों में लगे वोटर्स में भी बीजेपी के खिलाफ गुस्सा दिखाई दे रहा था।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वोटर टर्नआउट नजर आ रहा है। उससे साफ नजर आ रहा है कि प्रदेश में सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे और हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: शहर में सड़क चौड़ी करण के काम को लगे पंख,

Sat May 25 , 2024
जफर अंसारी, हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी आ गई है डीएम के निर्देश के बाद नरीमन चौराहे से काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।, इसके अलावा शहर के 13 चौराहों का भी चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा है। प्रशासन ने […]

You May Like

advertisement