जालौन:मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा का त्याग करते हुए, वृक्षारोपण कर दी श्रदांजलि

कोंच (जालौन) टीम बदलाव जनपद में नेतृत्व करते हुए एक सामाजिक और वैज्ञानिक परिबर्तन की वाहक बन कर उभर रही है | इस क्रम में जनपद के कोंच तहसील के ग्राम सदुपुरा में स्मृतिशेष अमर सिंह निरंजन ( बाबूजी ) के पुत्र पुत्र्बधुओं ने मृत्युभोज जैसी कुप्रथा का त्याग करते हुए । उसके स्थान पर वृक्षरोपण कर समाज को एक सन्देश दिया | इस कड़ी में ममता पत्नी श्री भानु प्रताप , संगीता पत्नी श्री रामप्रताप , बन्दना वर्मा ( सीडीपीओ) पत्नी श्री प्रेम प्रताप एव बाबूजी के नाती उत्कर्ष पुत्री गिरजा पत्नी करूणानिधि व रानी पत्नी श्री गजेन्द्र सिंह ने त्रयोदसी जैसी कुरीति का वहिष्कार करते हुए समाज को एक अच्छा सन्देश दिया | टीम बदलाव के सक्रिय सदस्य में शामिल रीतेश वर्मा प्रोफेसर गाँधी डिग्री कॉलेज उरई ने वताया की वर्तमान में o2 की कितनी किल्लत रही है और एक वृक्ष सौ पुत्रो के सामान होता है | डीवीसी उरई के प्राचार्य डॉ रामप्रताप ने ने बताया की समाज में परिवर्तन धीरे धीरे आता है |एस आर पी के प्रवक्ता श्री अतुल अहिरवार ने म्रत्युभोज जैसी कुप्रथा को समाज के लिए खतरा वताया |ग्राम सदुपुरा के प्रधान ब्रजेन्द्र सिंह ने संकल्प लेकर इस प्रथा को पूरे गाँव में बंद करने का आह्वान किया | इस कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री अनिरुद्ध अध्यापक ने किया | इस मौके पर टीम बदलाव से जुड़े प्रदीप महत्वानी , ,रामजीवन , रविन्द्र गौतम , समाजसेवी बीपी पंचाल ,शशिकांत पटेल , संजय सिंघल , हरिकिशन , प्रवेश कुमार मटर व्यापारी एव समाजसेवी , श्रवण कुमार सहित ग्रामवासी व कई लोग रहे | पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड19 के पूरे प्रोटोकॉल का आयोजको ने अनुपालन किया जो कार्यकर्म की वैज्ञानिक सोच को दिखाता है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:निजी भूमि में मजाहमत कर बनाना चाह रहे आम रास्ता

Mon May 31 , 2021
कोंच(जालौन)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरगुवां बुजुर्ग निबासी रामशरण पुत्र नाथूराम बास्ते रोहित कुमार पुत्र रामशरण ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र डेते हुए बताया कि मेरे घर के सामने रोड़ की दूसरी तरफ चोंपयारा बना हुआ है जिसका कई बर्षों से मय उपयोग करता चला आ रहा हूँ और उस […]

You May Like

advertisement