उत्तराखंड:प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत के मामले की जाँच को पहुँचे एबीडीओ


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चकराता ब्लाक के सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र जोशी शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत के मामले की जांच को देवघार खत के अटाल पंचायत पहुंचे। उन्होंने सैंज-तराणू और अटाल पंचायत के ग्रामीणों व शिकायतकर्ता दोनो पक्षों से बात की। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में पात्र व्यक्तियों का चयन पीएम आवास के लिए हुआ है, जबकि तथाकथित लोग झूठी और आधारहीन शिकायत कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। बैठक में मौजूद ग्रामीणों और शिकायकर्ता के बीच मामले को लेकर कहासुनी भी हुई। एबीडीओ ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।जौनसार-बावर के चकराता ब्लॉक क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत फेडिज निवासी डा. पूजा गौड़ ने कुछ समय पहले सीडीओ से की थी। उनका आरोप था कि अटाल व सैंज तराणू पंचायत में अपात्र व्यक्तियों का चयन आवास योजना के लिए किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है जो उसके पात्र नहीं है। शिकायकर्ता का पक्ष जानने के बाद एबीडीओ ने सैंज-तराणू व अटाल दोनों पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों का पक्ष जाना। इस दौरान बैठक में मौजूद स्थानीय प्रवीण सिंह राणा, सिगाराम शर्मा, आशीष राणा, नवीन राणा, नवीन शर्मा, मेहरचंद शर्मा, शूरवीर राणा, आशीष आदि ने शिकायत को गलत व निराधार बताया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान की अध्यक्षता में दोनों पंचायत की खुली बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत पात्र व्यक्तियों का चयन नियमानुसार पीएम आवास योजना के लिए किया गया है। क्षेत्र में कुछ तथाकथित लोग फर्जी और झूठी शिकायतें कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि तथाकथित लोग पीएम आवास योजना में चयनित पात्र व्यक्तियों से अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर पीएम आवास योजना से ग्रामीणों के नाम कटवाने का दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि झूठी शिकायत के चलते सैंज-तराणू और अटाल पंचायत में ग्रामीण विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण परिवारों की आजीविका खेती-किसानी से चलाती है। कहा कि कुछ शरारती तत्व गांव-समाज का सौहार्द पूर्ण माहौल बिगाड़ रहे हैं और झूठी शिकायतें कर ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। कहा, इस तरह की हरकत से शासन-प्रशासन का कीमती समय बर्बाद हो रहा है। एबीडीओ राजेंद्र जोशी ने कहा कि, पीएम आवास योजना में पात्र लाभार्थियों के चयन की निर्धारित प्रक्रिया के तहत सूची तैयार की जाती है। इसमें गड़बड़ी की संभावना बहुत कम होती है। अगर किसी अपात्र व्यक्ति के चयन का मामला जांच में सामने आएगा तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। एबीडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इस दौरान अटाल के प्रधान जगदीश वर्मा, सैंज-तराणू की प्रधान प्रीति राणा, बीडीसी सदस्य कविता शर्मा, वीडीओ कुंवर अमित प्रकाश, शूरवीर सिंह, राजेंद्र राणा, जीतराम, तुलाराम, गुलाम रसूल, पदम सिंह, संदेश, सुलेमान, सेजराम शर्मा, महिमानंद सुलेमान, पूरनचंद आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:डाईवाला में पानी की किल्लत को खत्म करने की कोशिश में जुटा विभाग

Sat Jun 12 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक गर्मी के मौसम में इन दिनों डोईवाला नगर और ग्रामीण के कुछ क्षेत्रों में पीने की पानी की समस्या बनी हुई है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि, गढ़वाल जल संस्थान विभाग पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा […]

You May Like

advertisement