अयोध्या : गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अभय सिंह पहुंचे जनता के दरबार अपनी लोकप्रियता से क्षेत्र में अभय सिंह की मजबूती आने वाले 2022 के चुनाव में विपक्षियों को देगी चुनौती

अयोध्या:——
गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अभय सिंह पहुंचे जनता के दरबार अपनी लोकप्रियता से क्षेत्र में अभय सिंह की मजबूती आने वाले 2022 के चुनाव में विपक्षियों को देगी चुनौती
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
2022 के विधानसभा चुनाव का उबाल विभिन्न दल के नेताओं के साथ जनता के बीच भी अब दिखाई पड़ने लगा है,जिसमें जिले की 5 विधानसभा सीटों में सबसे बड़ी विधानसभा गोसाईंगंज विधानसभा का चुनाव सबसे रोचक व सभी समीकरण ध्वस्त करने की चर्चा न केवल विधानसभा क्षेत्र में बल्कि सम्पूर्ण जिले के राजनैतिक आंकलनकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन चुका है,कारण भी है जहाँ पूर्व विधायक अभय सिंह नें विगत में लगभग 1 लाख वोट प्राप्त कर जिले में सर्वाधिक मतों से विजयी होकर न केवल क्षेत्र मे विरोधियों को चौंकाने का काम किया बल्कि जिले में सर्वाधिक मतों से विजई होने वाले उम्मीदवार भी सावित हुए,विजय प्राप्ति के बाद अभय सिंह जहां अपनी कुशल कार्यक्षमता व सरल व्यवहार के चलते संपूर्ण क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का कार्य किया वहीं दूसरी तरफ जातिवाद,भ्रस्टाचार व अनैतिक कार्यों का सफाया भी किया।
यही कारण रहा बिगत चुनाव में जहां मोदी लहर के चलते अन्य दलों के प्रत्याशी सत्तादल के उम्मीदवारों से कोसों दूर रहे वहीं अभय सिंह को मात्र 11 हजार वोट से पराजय का मुंह देखना पड़ा फिर भी क्षेत्र की जनता के प्रति सेवा भाव का उनका समर्पण हार के बावजूद भी क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को कम नही कर सका,और जनता उनके द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों को भुला न पाई,सत्ता में न होते हुए भी क्षेत्र में जनता उनको दुबारा विधायक के रूप में देखने को आतुर दिख रही है।

पर आखिरी मोहर तो जनता को ही लगाना है, अब देखना है, क्या क्षेत्र की जनता विधायक चुनती है या बेटा …………….।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:गांव की सड़क पर अवैध कब्जा पीड़िता ने की शिकायत

Sun Oct 3 , 2021
गांव की सड़क पर अवैध कब्जा पीड़िता ने की शिकायत कन्नौज । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव में सड़क पर पड़ोस के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है । सड़क पर आवागमन में काफी परेशानी होती है । गांव की अनुष्का द्विवेदी पुत्री विजय कुमार द्विवेदी ने सड़क […]

You May Like

Breaking News

advertisement