मध्य प्रदेश //रीवा इन्सानियत को बचाने अभिनव सिंह ने किया आठवाँ रक्तदान प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के सदस्य अभिनव सिंह ने रक्तदान कर बुजुर्ग के बचाएँ प्राण

ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

   रक्तदान को महादान कहा जाता है। कुछ लोग कहते हैं कि रक्तदान करने से यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है। रक्त किसी फैक्ट्री में नही बनता है आज तक वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कृत्रिम रूप से उत्पादन संभव नही हो पाया है यह सिर्फ जीवित मानव शरीर के अस्थि मज्जा मे ही बनता है । दुर्घटना ,थैलेसीमिया रक्ताल्पता, समेत कई आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता होती है ।रक्तदान के प्रति समाज में कई तरह की भ्रांतियाॅ मौजूद है इस वजह से बहोत से लोग रक्तदान के लिए आगे नही आते हैं परन्तु  

वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो जीवन बचाने के साथ-साथ समाज को नई राह दिखाते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है युवा कवि व प्रयास रक्तदान सेवा संगठन रीवा मध्यप्रदेश के सदस्य अभिनव सिंह बाघेल ने जब कृष्ण कुमार तिवारी उम्र 80वर्ष निवासी तिवनी मनगवाॅ जिला रीवा को पथरी व कैंसर के उपचार के दौरान रक्त की आवश्यकता पड़ने पर संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में बने ब्लड बैंक पंहुच कर अभिनव ने रक्तदान किया।
युवा कवि अभिनव नियमित रक्तदाता हैं जो 3 माह के अंतराल के बाद नियमित रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाते हैं।
मरीज को 4यूनिट बी पॉजीटिव रक्त की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों द्वारा 3 यूनिट रक्त की व्यवस्था कर ली गई थी परन्तु चिकित्सकों के अनुसार तत्काल 1 यूनिट और रक्त की आवश्यकता बताई गई थी मरीज के परिजनों द्वारा रक्तदान की अपील सुन रक्तदान करने पंहुचे अभिनव सिंह बाघेल को प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश तिवारी, रक्तदाता के पिता जगजाहिर सिंह, समाजसेविका कविता पाण्डेय,सिद्धार्थ
श्रीवास्तव,मोहित अग्रवाल
राजराखन पटेल,अतुल
शर्मा,विपिन तिवारी,नीरज शुक्ला हर्षित तिवारी, राजा यादव सिद्धार्थ देव सिंह, अर्णव सिंह आशुतोष मिश्र,किरण विश्वकर्मा आशुतोष तिवारी सहित कई अन्य
साथियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:उतराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय अपने दौरे पर उधम सिंह नगर में पहुंचे

Fri Jun 4 , 2021
रुद्रपुर: आज मुख्यमंत्री के प्रथम बार रुद्रपुर आगमन पर जमकर उड़ी कोविड नियमो की धज्जियां मूक दर्शक बना रहा प्रशासन तंत्र सीएम का विरोध कर रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने काया गिरफ्तार मीडिया से बचते नजर आए मुख्यमंत्री रावत जिला मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की कोविड समीक्षा बैठक […]

You May Like

advertisement