कन्नौज: कन्नौज जेल में अभिनय उर्फ प्रखर हत्या या आत्महत्या

कन्नौज जेल में अभिनय उर्फ प्रखर हत्या या आत्महत्या ?

जलालावाद -:, ब्यूरो रिपोर्ट

रविवार को कन्नौज जिला जेल में विचाराधीन बंदी अभिनय उर्फ प्रखर की मौत के बाद जेल प्रशासन ने बताया की प्रखर ने पानी निकासी के लिए लगे पाइप में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली परंतु प्रखर के परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है आपको बता दें सूत्रों के अनुसार जिला जेल की बैरक नंबर 20 में बंद होने वाला कैदी वैरक नंबर 18 में कैसे पहुंच गया जेल के अंदर मिले सूत्रों के अनुसार प्रखर को आए दिन जेल में दबंग कैदियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उसके साथ बेरहमी से मार पिटाई भी की गई थी जेल में कुछ लोग उसकी हत्या करना चाह रहे थे वही हुआ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखर की हत्या हो जाने पर जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में आत्महत्या की कहानी को रख दिया क्योंकि बैरक नंबर 20 में बंद होने वाला कैदी वैरक नंबर 18 में कैसे पहुंचा सवाल यह भी उठता है जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में जेल के कोने कौन का चप्पा चप्पा रहता है इसके अलावा जेल के कोने कोने में सुरक्षा गार्ड रहते हैं इसके बाद भी कैसे कोई विचाराधीन बंदी फांसी लगा सकता है क्या जेल प्रशासन का कोई भी आदमी कंट्रोल रूम में बैठकर जेल पर नजर नहीं रखता है खैर प्रखर की हत्या या आत्महत्या एक जांच का विषय है फिर भी जेल से मिली खुफिया जानकारी के अनुसार प्रखर के साथ मारपीट हुई थी जिसमें उसकी मौत हो गई और आत्महत्या की कहानी को बनाकर जेल तंत्र जिला के उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहा है इससे पहले भी जेल में ऐसे कारनामे हो चुके हैं आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच कैमरों की नजर में कोई भी फांसी लगा लेता है और जेल तंत्र की नजर उस पर क्यों नहीं पहुंचती है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: पत्नी ने थाने में ही कि पति की पिटाई!

Mon May 2 , 2022
स्लग – महिला हेल्पलाइन की तारीख पर आए पति की पत्नी ने थाने के सामने की पिटाई रिपोर्टर -जफर अंसारी फील्ड – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी में उस समय हंगामा मच गया जब कोतवाली के सामने महिला हेल्पलाइन की शिकायत के बाद पति थाने पर पहुंचा थाने के सामने ही […]

You May Like

advertisement