बिहार:सदस्यता अभियान, ईकाई गठन को ले अभाविप की बैठक

सदस्यता अभियान, ईकाई गठन को ले अभाविप की बैठक

फारबिसगंज (अररिया)से मो माजिद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई अररिया का स्थानीय शीतल साह कैंपस के टारगेट कोचिंग सेंटर में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान व ईकाई पुर्नगठन पर चर्चा के साथ-साथ विभिन्न संगठनात्मक गतिविधि को प्रभावी बनाने हेतु रणनीति बनाए जाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय प्रमुख ने कहा अभाविप विश्व का एक मात्र सबसे अधिक सदस्यता करने वाला छात्र संगठन है। छात्र के विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर समय समय पर आंदोलनरत रहने वाला एक मात्र छात्र संगठन है। अभविप में छात्रों का शैक्षिक के साथ वक्तितव की बात की जाती हैं। अबतक अभाविप शिक्षा में व्यापक परिवर्तन लाने का कार्य करते आई है, समय समय पर अभाविप द्वारा जिन शैक्षणिक समस्याओं को उठाया गया आज उसी का प्रतिफल नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति है। जिला प्रमुख डा. संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है इसलिए युवाओं के सर्वागिम सभी विकास के निमित्त अभाविप जैसे संगठन की प्रायंगिकता है। बैठक में मौजूद जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव, नगर मंत्री अजित रंजन, शिवम साह, ऋतिक कुमार, प्रिंस कश्यप, आयुष भगत आदि कार्यकर्ता थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, बीते एक माह में मिले 06 मरीज

Mon Sep 27 , 2021
जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, बीते एक माह में मिले 06 मरीजडेंगू के फैलाव को रोकने के लिये विभाग गंभीर, प्रभावित इलाकों में कराया जा रहा छिड़कावथोड़ी सी सतर्कता व घर के आस-पास के सफाई इंतजाम का ध्यान रख कर बीमारी से बचाव संभव अररिया से […]

You May Like

advertisement