अजमेर: एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की जीत की हैट्रिक, महिपाल गोदारा बने अध्यक्ष, पूरे पैनल पर एबीवीपी का कब्जा

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की जीत की हैट्रिक, महिपाल गोदारा बने अध्यक्ष, पूरे पैनल पर एबीवीपी का कब्जा

एंकर… महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर हैट्रिक बना ली है। साल 2018 में एबीवीपी के लोकेश गोदारा, साल 2019 में रामेश्वर छाबा जीते थे। दो साल बाद हुए चुनाव में एबीवीपी के महिपाल गोदारा ने जीत हासिल की है। महिपाल ने एनएसयूआई के बस्ती राम राईको को 248 मतों से हराया। एबीवीपी के प्रत्याशी महिपाल गोदारा को 512 वोट मिले जबकि एनएसयूआई के प्रत्याशी बस्तीराम को 264 मत प्राप्त हुए । यूनिवर्सिटी में पूरा पैनल एबीवीपी का जीता है जिसमे महिपाल गोदारा -अध्यक्ष, मुकेश मूंदलीया -उपाध्यक्ष, अंकित शर्मा -महासचिव, संस्कृति दाधिच -संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए है । जीत के बाद सभी को एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शपथ दिलाई ओर माला पहनाकर व मिठाई खिला कर जीत की शुभकामनाएं दी । वही शपथ ग्रहण समारोह के बाद विजयी रहे सभी उम्मीदवारों को पुलिस की जीप में बैठाकर उनके घर पर छोड़ दिया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>105वीं मासिक बस यात्रा श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, श्री अंजनी माता जी और श्री इच्छापूर्ण बालाजी के मंदिरों के दर्शनों हेतु रवाना हुई</em>

Sat Aug 27 , 2022
फिरोजपुर 27 अगस्त 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, श्री अंजनी माता और ईच्छापूर्णी, बालाजी के मंदिरों के दर्शनों के लिए 105वीं बस रवाना हुई। बालाजी के आशीर्वाद ओर आप सभी के सहयोग से हर महीने […]

You May Like

advertisement