बिहार:15 सितम्बर तक चलेगा अभाविप का सदस्यता अभियान

15 सितम्बर तक चलेगा अभाविप का सदस्यता अभियान

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज(अररिया)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को नगर इकाई फारबिसगंज की ओर से फारबिसगंज महाविद्यालय परिसर में उद्घाटन किया गया। सदस्यता अभियान का उद्घाटन परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सदस्यता रसीद काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है। इस संगठन से जुड़ना ही सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसने देश को एक ऐसा छात्र संगठन दिया जो कई वर्षों की साधना व तप से तैयार हुआ है। छात्रों का ऐसा संगठन जो लगातार कई युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करता आया है तथा भविष्य के पीढ़ियों के भी साथ चलकर उन्हें ऐसी प्रेरणा एवं कार्य का अवसर देने की क्षमता रखता है। एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते आया है तथा संघर्ष करता रहेगा। इस अवसर पर परिषद के जिला प्रमुख डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जाति तथा धर्म से ऊपर उठकर सभी छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहता है। सिर्फ एक आवाज देने की जरूरत है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अभिज्ञा की अपने अधिकार तथा सम्मान की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में परिषद की सदस्यता ग्रहण करें। मौके पर डॉ अरविंद कुमार वर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार झा, नगर मंत्री शिवम साह, कॉलेज मंत्री अभिषेक झा, कॉलेज अध्यक्ष सोनू यादव, विशाल, प्रिंस, गौरव, आयुष, करण, आर्य, अजीत रंजन आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया पुतलादहन

Fri Sep 3 , 2021
संवाददाता आनंद कुमार झा सीतामढी।पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से नाराज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के मधुबन चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन […]

You May Like

advertisement