बिहार:जानकीनगर में कोरोना संक्रमण से बचाव को ले अभाविप का मिशन आरोग्य रक्षक प्रारंभ

बिहार संवाददाता-एम एन बादल

जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केन्द्र द्वारा कोरोना संकट को लेकर मिशन आरोग्य रक्षक के तहत रामनगर फरसाही पंचायत अन्तर्गत हटिया टोला खूँट के महादलित बस्ती में अभियान प्रारंभ किया गया। ऐसे मौके पर लोगों का थर्मल स्क्रीनींग और ऑक्सीजन जाँच किया गया। लोगों को मास्क और सैनिटाइजर देकर वैक्सीनेशन (टीकाकरण) हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम कुमार जयसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक देशभक्त छात्र संगठन है। आज जब हमारा देश भीषण महामारी से जूझ रहा है, हमारे कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य कर रहा है। कोरोना एक अत्यंत संक्रामक महामारी है और ऐसे में हमारे कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य तथा जीवन संकट मोल लेकर लोगों की जान बचाने में तन-मन धन से लगे हैं। सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, चिकित्सकीय परामर्श, दवा और ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराना, रक्त एवं प्लाजमा की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे विविध कार्य किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक हेल्पलाईन के माध्यम से वे सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
मिशन आरोग्य रक्षक टोली को उत्साहबर्द्धन हेतु उपस्थित समाजसेविका पूर्णिया रत्न रंजना भारती ने कहा कि चूँकि यह महामारी की दूसरी लहर है और इसकी तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐसे में विद्यार्थी परिषद अपने सेवा कार्य को गति और विस्तार देते हुए मिशन आरोग्य रक्षक का आरंभ किया है। इस आरोग्य रक्षक का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा की तरह जन स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता।इसके अन्तर्गत हमारे सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप कार्य करेंगे तथा व्यापक जनजागरण का प्रयास करेंगे। आज भी वैक्सीनेशन (टीकाकरण), सैनिटाइजेशन, जाँच, मास्क का समुचित उपयोग एवं कोरोना प्रोटोकाॅल के प्रति उदासीनता दिखाई दे रही है। कुछ आधारभूत सुविधाओं ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाई, ऑक्सीजन, समय पर जाँच व उपचार आदि की व्यवस्था तथा व्यापक जन जागरण के माध्यम से इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। मिशन आरोग्य रक्षक इन्हीं आधारभूत सुविधाओं को जनता तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता और जन जागरण का हमारा प्रयास है। हम इस आपदा में आपके साथ खड़े हैं।
नगर मंत्री विक्रम चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक के तहत आरोग्य रक्षक टोली 1 से 7 जून तक गांवों में थर्मल स्क्रीनींग, ऑक्सीजन जाँच, कोरोना संक्रमित लोगों के लिए अस्पताल के माध्यम से दवाई की व्यवस्था कर रहे हैं और वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। गाँवों में अज्ञानतावश टीका को लेकर दिगभ्रमित हैं, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस मौके पर आरोग्य रक्षक टोली में जिला संयोजक अभिषेक आनंद, नगर मंत्री विक्रम चौधरी, नगर उपाध्यक्ष राजीव कुमार, एसएफडी प्रमुख विपीन कुमार, बद्री प्रसाद यादव एवं शंभू यादव शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष ने कोरोना वायरस में जनता को कर रहे जागरूक

Tue Jun 1 , 2021
रिपोर्ट:-विकास तिवारी आलापुर अम्बेडकर नगर। आलापुर(अम्बेडकर नगर)/- मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष श्री हरीप्रसाद तिवारी जिले की विधानसभा आलापुर में सेवा दे रहे हैं ।और क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 30 मई को सात वर्ष पूर्ण हुए […]

You May Like

advertisement