बिहार: अभिजीत गौतम की आकस्मिक मौत मेरी निजी क्षति : पशुपति पारस

अभिजीत गौतम की आकस्मिक मौत मेरी निजी क्षति : पशुपति पारस

केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने संसदीय क्षेत्र के जन्दाहा प्रखंड के खोपी गांव में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार व परिवार के लोगों से मिल दुःख व्यक्त किया

हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र जन्दाहा प्रखण्ड के खोपी गाँव पहुँचें।वहाँ पहुँचकर उन्होनें राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश महासचिव अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के सासंद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह के घर पहुँचकर उनसे मुलाकात की और उनके ज्येष्ठ पुत्र के पिछले दिनों हुए आकस्मिक निधन होने पर प्रमोद सिंह एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकत कर पशुपति कुमार पारस ने ढांढस बंधाया और 32 वर्ष के कम उम्र के अभिजीत गौतम के आकस्मिक निधन पर उन्होनें गहरा दु:ख एवं शोक प्रकट किया।श्री पारस ने वहाँ उपस्थित सैकड़ों लोगों के साथ अभिजीत गौतम के तैल्य चित्र पर श्रद्धाजंली एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अभिजीत गौतम का आकस्मिक निधन मेरे लिए निजी एवं व्यक्तिगत क्षति है।उन्होनें ईश्वर से अभिजीत गौतम के पूण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज कहा कि आज के इस अवसर पर दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता,डॉक्टर ब्रजनन्दन सिंह,पूर्व मुखिया देवेन्द्र प्रसाद सिंह,संजय प्रतिज्ञा,प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान,रालोजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह,छात्र रालोजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षा संजू चंद्रा,बालेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह,ब्रजदेव पासवान, रामप्रवेश पासवान,भोला कुशवाहा, चंदन गाँधी,उदय कुमार सिंह, छोटेलाल गुप्ता,शिवनाथ पासवान,देव कुमार चौधरी,रामएकबाल सिंह कुशवाहा,जय प्रकाश गुप्ता नकुल, राजेश कुशवाहा,केदार पासवान, प्रमोद पासवान,अजय पासवान, दिनेश पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: डेंगू एवं बुखार के मामले बढ़ने के साथ ही प्लेटलेट्स की बढ़ी मांग

Wed Nov 16 , 2022
आजमगढ। डेंगू एवं बुखार के मामले बढ़ने के साथ ही प्लेटलेट्स की मांग बढ़ने लगी है। मंडलीय अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में करीब दस गुना प्लेटलेस की मांग बढ़ गई है। इस ब्लड बैंक में मंडल के साथ अन्य जिले से भी मरीज प्लेटलेट्स के लिए पहुंच रहे है।आजमगढ़ जिले […]

You May Like

Breaking News

advertisement