पिहोवा नगर के सरस्वती चौक पर चारों और लगे लोहे के एंगल से हो रही है दुर्घटनाएं: प्रीतम ठाकुर

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

पिहोवा11,जुलाई :- पिहोवा नगर के छोटे सरस्वती चौक पर लगे लोहे के एंगल गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं l छोटे चौक के चारों ओर लगे लोहे के एंगल से दुर्घटना का भय बना हुआ है l बाहर से आए तीर्थ यात्रियों की गाड़ियां वह शहर व गांव के लोगों की आने जाने वाली गाड़ियां उस एंगल से टकराकर ट्यूब और टायर दोनों को नुकसान पहुंचा रही है l आज भी नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैप्पी थरेजा की गाड़ी एंगल से टकराई और टायर ट्यूब दोनों फट गए जिसके कारण उन्हें व उनके परिवार को बहुत ही हरासमेंट हुई l गाड़ी में परिवार के साथ आए हुए नगर निवासी इस दुर्घटना का शिकार हुए l रविवार का दिन होने के कारण दुकानें बंद होने के कारण मकैनिक ना मिलने से गाड़ी बीच सड़क सरस्वती चौक में ही खड़ी रही जिससे ट्रैफिक की आवा जाही भी बाधित हुई l नगर प्रशासन को चाहिए कि इस सरस्वती चौक के चारों ओर लगी रेलिंग लोहे की एंगल को हटाया जाए और इस चौक को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाया जाए l इस सरस्वती चौक की लगाई गई नई रेलिंग टूट चुकी हैं जिसके कारण गाड़ियों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है और यहां पर आवारा जानवर सांड खड़े रहते हैं और गंदगी फैलाते है l नगर निवासियों में नगर प्रशासन उपमंडल अधिकारी ( ना) से निवेदन किया है कि इस सरस्वती चौक को ठीक करवाया जाए क्योंकि यह सरस्वती चौक एकदम से सरस्वती मंदिर के सामने पड़ता है और हर आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को यहीं से गुर्जर कर जाना पड़ता है l इस सरस्वती चौक की हालत देखकर तीर्थयात्रियों व नगर निवासियों ने प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया है, और उपमंडल अधिकारी से अपील की है की सरस्वती चौंक सड़क पर लगे दोनो एंगल उखड़वाए जाए l
पिहोवा नगर के सरस्वती चौक के साथ सड़क पर लगे एंगल और इस एंगल पाइप से फटा कार का टायर ट्यूब और रिम ,दुर्घटना को नियोता दे रहे एंगल पाइप।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र के कर्मठ समाजसेवी उद्योगपति प्रेरणा वृद्धाश्रम के संचालक जय भगवान सिंगला ने माँ ज्वाला देवी मन्दिर लाडवा में रुद्राक्ष व अन्य पौधे लगाए

Sun Jul 11 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 धार्मिक स्थलों पर 108 रुद्राक्ष के पौधे लगाने व उनकी देखभाल का लिया हुआ है संकल्प।100 रुद्राक्ष के पौधे लग चुके। कुरुक्षेत्र लाडवा :- माँ ज्वाला देवी मंदिर, लाडवा में प्रेरणा कुरुक्षेत्र एवं वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के तत्वावधान में […]

You May Like

Breaking News

advertisement