कोरोना अपडेट: सूबे में आज भी कुछ राहत रही, हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 5541 नए मामले सामने आए, वही आज भी 168 लोगो की जान गई।

कोरोना अपडेट: सूबे में आज भी कुछ राहत रही, हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 5541 नए मामले सामने आए,
वही आज भी 168 लोगो की जान गई।
वी वी न्यूज

उत्तराखंड में 18 मई तक सख्त कर्फ्यू बढ़ाए जाने के बावजूद हालात अभी काबू में नहीं आ पाए हैं रोजाना लोगों की सांसो की डोर टूटने की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे हालात में सख्ती के साथ कदम उठाए जाने के बावजूद इस महामारी के चक्र को तोड़ पाने में सरकार नाकाम साबित हुई है लगातार मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बढ़ रहे संक्रमण के मामले हालात चिंताजनक बना रहे हैं अब सरकार द्वारा मैदानी जिलों से पहाड़ी जिलों को जाने में भी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है आज आए नए मामलों ने फिर से लोगों की चिंता बढ़ाई है।

उत्तराखंड में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 5541 नए मामले सामने आए हैं जबकि 168 लोगों की मौत हो गई अब राज्य में एक्टिव केस 74480 हैं जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 250814 है इसके साथ ही अभी 23267 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

आज राज्य में अल्मोड़ा जिले में 87 बागेश्वर में 96 चमोली में 210 चंपावत में 228 देहरादून में अट्ठारह सौ सत्तावन हरिद्वार में 591 नैनीताल में 517 पौड़ी गढ़वाल में 335 पिथौरागढ़ में 103 रुद्रप्रयाग में 158 टिहरी गढ़वाल में 271 उधम सिंह नगर में 717 और उत्तरकाशी में 371 नए मामले सामने आए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़।आंशिक कर्फ्यू के दौरान बीज व खाद की दुकान, कोटे की उचित दर की दुकान तथा गेहूँ क्रय केन्द्र खुले रहेंगे

Mon May 10 , 2021
आंशिक कर्फ्यू के दौरान बीज व खाद की दुकान, कोटे की उचित दर की दुकान तथा गेहूँ क्रय केन्द्र खुले रहेंगे विवेक जायसवाल की रिपोर्टबूढ़नपुर आजमगढ़ 10 मई। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनॉक 10 मई की प्रातः 7.00 बजे तक लागू […]

You May Like

advertisement