उत्तराखंड: महाकुंभ 2021 कोविड गाइडलाइंस के अनुसार होगा महाकुंभ: अनिल बलूनी।

उत्तराखंड: महाकुंभ 2021
कोविड गाइडलाइंस के अनुसार होगा महाकुंभ: अनिल बलूनी।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही महाकुंभ होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, हाई पॉवर कमेटी में शामिल शीर्ष अधिकारियों, संतों, और समाजसेवियों से भी उनकी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से आगामी विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर मजबूत सरकार बनाएगी। एक निजी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कुंभनगरी पहुंचे थे।
उन्होंने रविवार को रामघाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ का आयोजन सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा हरिद्वार कुंभ के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। अनिल बलूनी ने कहा कि महाकुंभ हमारे समाज, आर्थिकी और प्रदेश की आमजनता के लिए काफी फलदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़ा विषय नहीं हैं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन और वॉयरोलॉजिस्ट के सुझावों के आधार पर ही कुंभ का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के चार साल काफी बेहतर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश को जीरो टॉलरेंस की सरकार दी थी। अब तीरथ सिंह रावत भ्रष्टाचार उन्मूलन और प्रदेश विकास के लिए पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पेयजल संकट रूदप्रयाग जिले के तल्ला नागपुर में गंभीर पेयजल संकट

Mon Mar 22 , 2021
उत्तराखंड: पेयजल संकटरूदप्रयाग जिले के तल्ला नागपुर में गंभीर पेयजल संकटप्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक रुद्रप्रयाग जनपद की पट्टी तल्लानागपुर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल का भीषण संकट बना हुआ है। स्थिति यह आ गई है कि ग्रामीणों और व्यापारियों को पानी की आपूर्ति पूरी करने के लिए वाहनों के जरिये […]

You May Like

advertisement