तिर्वा कन्नौज:बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते खाताधारक परेशान

बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते खाताधारक परेशान

कन्नौज । कस्बा हसेरन के खढनी रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते खाताधारक परेशान है । खाता खुलवाने के लिए बैंक परिसर पहुंचते हैं बैंक कर्मी खाता खोलने की आनाकानी करते हैं । वही कुछ दूर पर बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच खोले बैठे लोग खाता खोलने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं । खाताधारकों से ₹200 ₹300 लेने के बावजूद भी खाता खोलने की बात करते हैं । खाताधारक प्रवीण दुबे पुत्र राम बहादुर दुबे ने बताया हमने अनुकंप दुबे का खाता खुलवाया था । हम से ₹200 भी लिए गए । खाता संख्या लेने पहुंचे बैंक कर्मचारियों ने अभद्रता से वार्ता की । शाखा प्रबंधक ने खाता खुल आने की बात को लेकर उनसे कहा जिसने पैसे लिए हैं उन्हीं से जाकर कहो । बैंक कर्मियों की मिलीभगत से खाता खोलने को लेकर अवैध वसूली की जा रही है । खाता खोलने के नाम पर ढगी का जाल बनाया जा रहा है । रुपए देने के बाद भी खाता नहीं खुल रहा है । खाताधारक ने बताया करीब एक माह से बैंक का चक्कर काट रहे हैं । वही बैंक कर्मी ऐसो आराम से ड्यूटी कर रहे हैं । कहीं ना कहीं लापरवाही का आलम अंधेर छाया हुआ है । बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से खाताधारकों पर मनमानी अवैध वसूली की जा रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र:न्यू नेशनल स्कूल रामचंद्र नगर कटकट पाडा किया जा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य

Wed Sep 22 , 2021
वी वी न्यूज़ वैशवारा रिपोर्टर* *अरूण *उपाध्याय* *न्यू नेशनल स्कूल *रामचंद्र* नगर कटकट पाडा किया जा* रहा है वैक्सीनेशन *का * कार्यइस मौके पर हमारे समाज सेवक संदीप संखे आनंद सिंह बिंदु सिंह तथा अन्य समाज सेवक आगे बढ़कर समाज कार्य को अपना कार्य समझ कर अच्छे और सुचारू रूप […]

You May Like

advertisement