आज़मगढ़: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- बरदह
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 06.04.222 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के क्षेत्र में मामूर होकर मु0अ0सं0- 83/22 धारा 376 भादवि व3/4 पाक्सो एक्ट 3(2)5 एससी एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे ठेकमा बाजार मे मौजूद थे सूचना प्राप्त हुई कि अभि0 किशन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा सा0 महुवारी थाना बरदह जनपद आजमगढ भीरा बाजार मे खडा है तथा कही जाने की फिराक मे है और वाहन का इंतजार कर रहा है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय हमराहियान भीरा के लिए प्रस्थान कर भीरा बाजार से थोडा से पहले ही एक व्यक्ति सामने खडा दिखाई कि सामने खडे व्यक्ति की तरफ आगे बढने पर पुलिस वालो को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति पीछे मुड कर तेज कदमो से भागने लगा कि हमराही कर्म0गण की मदद से दौडा कर पकड लिया गया तथा पकडे व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम किशन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा सा0 महुवारी थाना बरदह जनपद आजमगढ बताया -24 वर्ष को समय करीब 05.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 83/22 धारा 376 भादवि व3/4 पाक्सो एक्ट 3(2)5 एससी एसटी एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- किशन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा सा0 महुवारी थाना बरदह जनपद आजमगढ बताया -24 वर्ष
पुलिस टीम-
श्री धर्मेन्द्र सिह ( थानाध्यक्ष ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
आदित्य मिश्रा ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
धर्मराज ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
सूरज कुमार सिह ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: फेसबुक आईडी से मा0 मुख्यमंत्री जी पर अभद्र टिपप्णी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Wed Apr 6 , 2022
थाना-मेहनाजपुरफेसबुक आईडी से मा0 मुख्यमंत्री जी पर अभद्र टिपप्णी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक- 05.04.2022 वादी श्री सुचित सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी नूनीपुर उर्फ नई कोट थाना मेहनजापुर आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि मेरे गाँव के अजीत यादव पुत्र स्व0 बरसाती यादव निवासी नोनीपुर […]

You May Like

advertisement