किशोरी को बहला फुसला कर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
01.थाना- कप्तानगंजः किशोरी को बहला फुसला कर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 31.01.2025 को वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि आरोपी विशाल निषाद S/O सुबाष निषाद ग्रा0 वलुअहवा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ गुड्डू निषाद S/O विरज निषाद और उसकी पत्नी संगीता पत्नी गुड्डू निषाद निवासी गौरा थाना कप्तानगंज आजमगढ़ मिलकर द्वारा वादिनी को बहला फुसला कर अपहरण कर लिये और धमकी दिया है कि कही शिकायत करोगी तो जान से मार देगे के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 23/25 धारा 137(2)/87/351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 श्रीमाया पति पाण्डेय द्वारा की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त विशाल निषाद पुत्र सुबाष निषाद ग्राम बलुअहवा थाना अहरौला आजमगढ़ के विरूद्ध प्रचलित है। तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवही करते हुए रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 02.02.2025 को उ0नि0 माया पति पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल निषाद पुत्र सुबाष निषाद साकिन- बलुअहवा लेदौरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब- 20 वर्ष वर्ष को समय करीब-09.30 बजे सुबह छाता पूरा अंडर बाईपास के पास नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 23/25 धारा 137(2)/87/351(3)बी0एन0एस0 थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।
2.मु0अ0स0 429/24 धारा 351(2),352,76, बीएनएस व 67 IT Act. थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।