चोरी के आरोप में अभियुक्तगण गिरफ्तार

1. थाना पिपराईच – चोरी के आरोप में अभियुक्तगण 1. जितेश कुमार उपाध्याय पुत्र गिरीश मुनि उपाध्याय निवासी बेलवा बुजुर्ग थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर 2. राजन गौड़ पुत्र फकीर गौंड़ निवासी बरसैना नं0 2 थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर 3. अरविन्द कुमार मल्ल पुत्र हरेन्द्र मल्ल निवासी बरसैना नं02 थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर 4. रमेश पुत्र जयन्ती प्रसाद निवासी केवटली थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी दो अदद चोरी का ट्रक(एक 18 चक्का व एक 12 चक्का), दो अदद बोलेरो, घटना में प्रयुक्त एक अदद मारूती सुजुकी अल्टो कार (कुल अनुमानित कीमत 70 लाख रूपया)। यथा मु0अ0सं0 05/21 धारा 41,411,413,414,467,468,471 भादवि ।
2. थाना चिलुआताल – लूट के आरोप में अभियुक्तगण 1. अनिल चैहान पुत्र रूदल चैहान निवासी राप्तीनगर फेज-4 स्पोर्टस कालेज के पीछे दुर्गा मंदिर के बगल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2. एक नफर बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एक अदद सैमसंग गैलेक्सी एम30 मोबाईल व लूट के 1900 रूपये नगद। यथा मु0अ0सं0 15/21 धारा 392,411 भादवि।
3. थाना तिवारीपुर – पशु क्रूरता अधिनियम में अभियुक्तगण 1. मोनू कुरैशी पुत्र स्व0 शहजादे निवासी कसाई टोला जाफराबाद थाना तिवारीपुर गोरखपुर 2. मो0 मेराज पुत्र वसीम निवासी चकशा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 04 अदद पशु (पड़िया)। यथा मु0अ0सं0 05/21 धारा 353 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम।
4. थाना कैम्पियरगंज – अवैध शस्त्र व नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त जीतन यादव पुत्र रामलाल उर्फ लकड़ू निवासी लक्ष्मीपुर प्रथम थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 900 ग्राम गांजा। यथा मु0अ0सं0 07/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 8/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
5. थाना पिपराईच – दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त किशन पुत्र स्व0 सरजू निवासी वार्ड नं0 2 कस्बा पिपराईच थाना पिपराईच गोेरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 51/20 धारा 376,506 भादवि।
6. थाना रामगढताल – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त पन्ने लाल निषाद पुत्र बनारसी निवासी मंझरिया बिस्टौला थाना रामगढताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 05 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब। यथा मु0अ0सं0 05/21 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही 27 मुकदमा, 54 व्यक्ति ।
8. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
10. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 306 वाहनों का चालान कर 94600 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-130 चिकित्सा इकाइयों में आज कोरोना टीका लगाने का पूर्वाभ्यास,

Fri Jan 8 , 2021
उत्तराखंड:-130 चिकित्सा इकाइयों में आज कोरोना टीका लगाने का पूर्वाभ्यास,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी 13 जिलों में तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को 130 चिकित्सा इकाईयों में कोरोना टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement